17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा शुरू
उल्लेखनीय है कि 30 अप्रेल से पांच मई तक पांचवी बोर्ड की परीक्षाएं संचालित की जा रही है। इसके बाद परीक्षाओं के परिणाम 7 मई को जारी किए जाएंगे। साथ ही 17 मई से विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ हो जाएंगे।
एक मई से स्कूलों में प्रवेश हुआ शुरू – वेदप्रकाश जलंधरा
एडीइओ (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, श्रीगंगानगर वेदप्रकाश जलंधरा ने कहा एक मई से प्रथम चरण में विद्यालयों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम चल रहा है। ज्यादा से ज्यादा नामांकन बढ़ाने के लिए सीबीइओ व संस्था प्रधानों को निर्देशित किया हुआ है। नया नामांकन के साथ-साथ शिक्षक विद्यालयों में परीक्षा-परिणाम तैयार करने में लगे हुए हैं। यह भी पढ़ें –
राजस्थान लोक सेवा आयोग की नई पहल, अब इन 3 नए नियम से रोकेगी प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल नामांकन बढ़ाने की कोशिश में जुटे शिक्षक
सरकारी स्कूलों में अधिकाधिक नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक लगे हुए हैं। शिक्षा विभाग 1 मई से ही नवीन सत्र के लिए बच्चों को प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नए एवं आगामी कक्षाओं में प्रवेश देना शुरू कर रखा है। शिक्षा से एक भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए। साथ ही नए प्रवेश लेने वाले बालकों को पहले ही चरण में जोड़ने की कोशिश की जा रही है। परिक्षेत्र के कई विद्यालयों में पहले दो दिनों में ही दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर नौनिहालों को प्रवेश दिलाया है। वहीं शिक्षक-शिक्षिकाएं खाली समय में अभिभावकों से सपर्क कर उन्हें सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित कर रही है।