scriptप्रसूता की मौत पर एसपी कार्यालय पर विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन | protest at the SP office over the death of a pregnant woman. Demonstration by various organizations at the SP office over the death of a pregnant woman. Demonstration at the SP office over the death of a pregnant woman. | Patrika News
श्री गंगानगर

प्रसूता की मौत पर एसपी कार्यालय पर विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन

मृतका प्रिया के परिजनों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रसव के दौरान और उसके बाद उपचार में लापरवाही बरतने पर डॉ. सुनीता सिहाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा उसका चिकित्सकीय लाइसेंस रद्द करने की मांग की।

श्री गंगानगरAug 13, 2024 / 12:57 am

yogesh tiiwari

protest at SP office on maternal death

श्रीगंगानगर. प्रसूता की मौत प्रकरण में एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते नागरिक।

श्रीगंगानगर. शहर के निजी अस्पताल में महावीर कॉलोनी की महिला की प्रसव के दौरान मौत का मामला ठंडा नहीं पड़ा है। मृतका प्रिया के परिजनों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रसव के दौरान और उसके बाद उपचार में लापरवाही बरतने पर डॉ. सुनीता सिहाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा उसका चिकित्सकीय लाइसेंस रद्द करने की मांग की।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। प्रदर्शनकारी महिला चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिला और उन्हें चार सूत्री मागों का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने, डॉ. सुनीता सिहाग का चिकित्सकीय लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा करने, हॉस्पीटल के बाहर, भीतर और ऑपरेशन थियेटर मे लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराने तथा पोस्टमार्टम रिपोट की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

क्या था मामला

हनुमानगढ़ रोड पर पावन धाम मंदिर के पास महावीर कॉलोनी के मुकेश कुमार लाटा की पत्नी प्रिया को प्रसव पीड़ा होने पर 7 अगस्त को एसएन सिहाग सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था। उसे जुड़़वां बच्चे हुए। प्रसव के बाद प्रिया की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान और उसके बाद उपचार मे लापरवाही बरतने से 8 अगस्त को प्रिया की मौत हो गई।
————————————-

इधर, गर्भवती की मौत
राजकीय जिला चिकित्सालय में सोमवार शाम सात बजे एक गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सालय के गायनिक वार्ड और लैबर रूम के बाहर हंगामा किया।
सूचना मिलने पर चिकित्सालय की चौकी से और सदर पुलिस थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा ने मौके पर डॉ. सुखपाल ङ्क्षसह बराड़ व डॉ. राजेंद्र गर्ग को भेजा। डॉक्टर्स ने मरीज के परिजनों से बातचीत की। कुछ देर बाद जिला चिकित्सालय के उप-नियंत्रक डॉ. बृजेश महावर मौके पर पहुंचे और मृतक महिला के परिजनों से बातचीत कर मामला शांत करने की कोशिश की। एक बार परिजन मृतक महिला का शव लेकर घर जा रहे थे, लेकिन बाद में नहीं गए। चिकित्सालय प्रशासन ने मृतक महिला का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज को बचाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं पाए।

Hindi News / Sri Ganganagar / प्रसूता की मौत पर एसपी कार्यालय पर विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो