शानदार प्रदर्शन से खिलाडिय़ों ने जीते मेडल
68 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक व उमा (17 व 19 वर्ष) छात्र-छात्रा जूडो खेलकूद प्रति.के तीसरे दिन हुए मैच शानदार प्रदर्शन से खिलाडिय़ों ने जीते मेडल
- श्रीगंगानगर.68 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक (17 व 19 वर्ष) छात्र-छात्रा जूडो खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन भामाशाह सेठ गिरधारी लाल बिहाणी ऑडिटोरियम में छात्रा-छात्र वर्ग में विभिन्न मुकाबले हुए। जूडो खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। बीकानेर से आई सहायक निदेशक ने इस मौके पर विजेता खिलाडिय़ों को मेडल देकर सम्मानित किया।
सहायक निदेशक ने किया निरीक्षण
- सहायक निदेशक बीकानेर ललिता कुमावत व एडीइओ माध्यमिक मुकेश मल्होत्रा ने प्रतियोगिता में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कार्यक्रम आयोजक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपर्पज के प्रधानाचार्य जितेंद्र असीजा, कार्यक्रम संयोजक उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक) माध्यमिक शिक्षा कमल कुमार सहारण व जूडो कोच जसविंद्र सिंह बराड़ से खेलकूद प्रतियोगिता की पूरी जानकारी प्राप्त की।
छात्र वर्ग में 17 वर्ष आयु वर्ग का परिणाम
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ततारसर के उप-प्राचार्य और मीडिया प्रभारी लेखराज वधवा ने बताया कि जूडो प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु छात्र वर्ग में 60 किलो भार में विनय भीलवाड़ा को गोल्ड मेडल, गोपाल फलौदी को सिल्वर मेडल, मंगल जयपुर शहर और विनोद चूरू को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। 17 वर्ष आयु छात्र में 45 किलो भार वर्ग में सुरेंद्र अजमेर को गोल्ड मेडल, दिनेश बीकानेर को सिल्वर मेडल, साहिल हनुमानगढ़ और अंकित झुंझुनूं को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। 17 वर्ष आयु वर्ग में छात्र में 66 किलो भार में करण भीलवाड़ा को गोल्ड मेडल, सौरव हनुमानगढ़ को सिल्वर मेडल और सविनय सिंह गंगानगर और आशीष झुंझुनूं को ब्रॉन्ज मेडल मिला है।
छात्र वर्ग में 19 वर्ष आयु वर्ग का परिणाम
- 19 वर्ष आयु छात्र वर्ग में 60 किलो भार में मनीष भीलवाड़ा को गोल्ड मेडल, हर्षदीप गंगानगर को सिल्वर मेडल, नारायण बाड़मेर और आयुष हनुमानगढ़ को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। 19 आयु छात्र वर्ग में 45 किलो भार में मोहित कुमार खैरथल तिजारा को गोल्ड मेडल, मनीष टोंक को सिल्वर मेडल, अशोक फलौदी को व करनदीप सिंह श्रीगंगानगर को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। 19 आयु छात्र वर्ग में 66 किलो भारवर्ग में गोविंद राम सीकर को गोल्ड मेडल, रोहित हनुमानगढ़ को सिल्वर मेडल, दिव्यांशु धौलपुर व सोहेब चूरू को ब्रॉन्ज मेडल मिला है।
Hindi News / Sri Ganganagar / शानदार प्रदर्शन से खिलाडिय़ों ने जीते मेडल