गतिविधि पर थी नजर
गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन को दूसरी कॉल साजिद नामक तस्कर ने कसूर से की। इस तस्कर ने जो बातें चेयरमैन से कही , उसे सुन कर लगता है कि जिस रात गंगनहर पर पानी चोरी पकड़ी गई उस रात कोई व्यक्ति पानी चोरी पकडऩे वाली टीम की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए था। कसूर वाले तस्कर ने पानी चोरी पकडऩे वाली टीम में शामिल एक युवक का नाम भी लिया और उसकी गाड़ी का नंबर तक बताते हुए इसी युवक पर माल उठाने का शक भी जताया।
कोई तो वहां मौजूद था
कसूर वाले तस्कर की बातें सुन कर लगता है कि उस रात वहां हेरोइन तस्करी से जुड़े लोगों की मौजूदगी थी। उन्होंने पानी चोरी पकडऩे के वीडियो बनाए हैं और टीम में शामिल वाहनों की भी वीडियोग्राफी की है। यह भी हो सकता है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई हेरोइन की खेप को तस्कर के लिए काम करने वालों ने ही गायब कर दिया हो। पाकिस्तानी तस्करों की कॉल से इतना तो तय है कि उनके लिए काम करने वाले उसी इलाके के किसी गांव के हैं, जहां पानी चोरी पकड़ी गई थी। यह गांव राजस्थान का भी हो सकता है और पंजाब का भी।
अमानत लौटाने पर जोर
कसूर वाले तस्कर ने सीधे तौर पर तो चेयरमैन को धमकी नहीं दी। लेकिन उसने यह जरूर कहा कि तुहाडे घर मुंडे भेज सकदां हां तां नुकसान भी कर सकदां हां। तस्कर ने बार-बार यह कहा कि तुम्हारे साथ जो बंदा था उससे पूछ लो। गलती हो गई तो कोई बात नहीं। हमारी अमानत वापस कर दे। इसके बदले में लेणा-देणा करना है तो वह भी हो जाएगा।