रायसिंहनगर. क्षेत्र में सुबह छह बजे शुरू हुई भारी से आम जन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। पांच घंटों से लगातार हो रही बारिश से शहर और गांवों की गलियां नालों के रूप में तब्दील हो गई। लोगों के घरों में पानी घुस गया। खेत पानी से लबालब हो गए। उधर, बरसात की अधिकता के चलते किसानों ने नहरों के मोघे बंद किए जा रहे है। जिससे नहरों में पानी की मात्रा बढ़ने से नहरें ओवरफ्लो होकर टूटने के कगार पर पहुंच गई है। जिसको लेकर सिंचाई विभाग द्वारा किसानों को मौके बंद कर नहीं करने की हिदायत दी जा रही है।
गजसिंहपुर कस्बे व आसपास क्षेत्र में जमकर बादल बरसे। कच्ची बस्तियों की गलियों में पानी भर गया व कई मकानों में पानी भर गया। इन वार्डो में एक दो पुराने मकान भी गिरे है। जिसमें घरेलू सामान का नुकसान हुआ है। वहीं वार्ड एक में भी हालत बिगड़ गए। बारिश के वक्त ही नगर पालिका ईओ अरविंद खन्ना व नगर पालिका के सभी कर्मी विभिन्न वार्डो में पहुंचे और राहत कार्य किए। ईओ खन्ना ने बताया की कस्बे में मूसलाधार वर्षा से प्रभावित परिवारों के लिए नायक धर्मशाला, वार्ड पांच में स्तिथ नगरपालिका धर्मशाला, अम्बेडकर धर्मशाला व राजकीय स्कूल वार्ड पांच में राहत शिविर बनाया गया है।