ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात जानवर के पदचिन्ह आकार में काफी बड़े थे। जिससे लोग यह अनुमान लगाने लगे कि यह किसी बड़े शिकारी जानवर के हो सकते हैं। इस कारण क्षेत्र के लोग घबराए हुए थे और वे सावधानी बरतते हुए अज्ञात जानवर की तलाश शुरु की गई। ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक सिंह को दी।
सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पदचिन्हों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि किस प्रजाति का है जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। पद चिन्हों को लेकर विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने गांववासियों से किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सतर्क रहने तथा अज्ञात जानवर नजर आए तो तुरंत वन विभाग को सूचना देनें की अपील की गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि गत दिनों ग्राम पंचायत बगीचा व आस पास क्षेत्र में भी अज्ञात जानवर के पद चिन्ह देखे गए थे।