scriptखेतों में अज्ञात जानवर के पदचिन्ह दिखे, ग्रामीणों में दहशत; लोगों को सचेत रहने की सलाह | Footprints of an unknown animal were seen in the fields, panic in the villagers; advice to stay alert | Patrika News
श्री गंगानगर

खेतों में अज्ञात जानवर के पदचिन्ह दिखे, ग्रामीणों में दहशत; लोगों को सचेत रहने की सलाह

अज्ञात जानवर के पदचिन्ह मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। कुछ ग्रामीणों की अेार से गांव के पास के जंगल में अज्ञात जानवर के पदचिन्ह देखे गए। जिसके बाद इलाके में हलचल मच गई।

श्री गंगानगरJan 21, 2025 / 02:49 pm

Santosh Trivedi

khet me janwar
रायसिंहनगर। आरबी व पीएस क्षेत्र में अज्ञात जानवर के पदचिन्ह मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। कुछ ग्रामीणों की अेार से गांव के पास के जंगल में अज्ञात जानवर के पदचिन्ह देखे गए। जिसके बाद इलाके में हलचल मच गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग अज्ञात जानवर के पदचिन्हों का पीछा करने के लिए गांव लिखमेंवाला, 82 आरबी व 26 पीएस के ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात जानवर के पदचिन्ह आकार में काफी बड़े थे। जिससे लोग यह अनुमान लगाने लगे कि यह किसी बड़े शिकारी जानवर के हो सकते हैं। इस कारण क्षेत्र के लोग घबराए हुए थे और वे सावधानी बरतते हुए अज्ञात जानवर की तलाश शुरु की गई। ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक सिंह को दी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में खुद के घर का सपना होगा पूरा, PM आवास योजना में खुद कर सकेंगे आवेदन

सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पदचिन्हों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि किस प्रजाति का है जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। पद चिन्हों को लेकर विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने गांववासियों से किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सतर्क रहने तथा अज्ञात जानवर नजर आए तो तुरंत वन विभाग को सूचना देनें की अपील की गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि गत दिनों ग्राम पंचायत बगीचा व आस पास क्षेत्र में भी अज्ञात जानवर के पद चिन्ह देखे गए थे।

Hindi News / Sri Ganganagar / खेतों में अज्ञात जानवर के पदचिन्ह दिखे, ग्रामीणों में दहशत; लोगों को सचेत रहने की सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो