scriptJordan murder case : तीन हमलावर के हाथ में थे पांच पिस्तौल, देखे वीडियो | five pistols in the hands of criminal | Patrika News
श्री गंगानगर

Jordan murder case : तीन हमलावर के हाथ में थे पांच पिस्तौल, देखे वीडियो

-मात्र एक मिनट में दिया वारदात को अंजाम

श्री गंगानगरMay 22, 2018 / 12:40 pm

pawan uppal

cctv camera

Jordan murder case : तीन हमलावर के हाथ में थे पांच पिस्तौल, देखे वीडियो

श्रीगंगानगर।

शहर की इंदिरा वाटिका के पास स्थित जिम में हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन की हत्या करने वाले तीन हमलावर थे। तीनों के पास पांच पिस्तौल थे। हत्या की वारदात को मात्र एक मिनट से भी कम समय में अंजाम दिया गया। सीसीटीवी कैमरे की जो फुटेज जारी हुए इसमें यह सब कैद हैं। फुटेज के अनुसार तीन युवक जिम के काउंटर पर आते हैं। इनमें से एक युवक जिम का दरवाजा खोलने का प्रयास करता है।
आज शुरू होगा खेल, ज्ञान और कौशल का संगम

अंगूठे से इंट्री का सिस्टम होने के कारण वह जिम में प्रवेश नहीं कर पाता है। तभी तीनों हमलावरों की नजर बगल में सोए एक युवक पर पड़ती है। वे उस युवक को खड़ा करते हैं और जिम का दरवाजा खुलवाते हैं। इसके बाद दो युवक जिनके दोनों हाथों में पिस्तौल दिखाई दे रही है जिम के अंदर प्रवेश करते हैं। एक हमलावर जिम के काउंटर पर जिम वाले युवक के सामने पिस्तौल तानकर खड़ा रहता है।
धारदार हथियार से हमला, ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या का प्रयास

अचानक ही हमलावर जिम वाले युवक के हाथ से मोबाइल लेता है और उसे जमीन पर पटकर तोड़ देता है। इसी बीच सीसी कैमरे की स्क्रीन काली होती है। संभवत: हमलावरों ने गोली सीसीटीवी कैमरे पर भी मारी। इसके बाद बाहर वाला युवक भी अंदर जाता है। इसके बाद तीनों बाहर आ जाते हैं। यह घटनाक्रम एक मिनट से भी कम समय का है।
…और यहां व्यर्थ बह रहा है ‘अमृत’


तीनों हमलावर जीन्स में
पहनावे से तीनों हमलावर संभ्रांत परिवार से नजर आते हैं। तीनों हमलावर जीन्स पहले हुए हैं। जूते भी ब्रांडेड नजर आते हैं। दो युवक टी शर्ट में है जबकि एक शर्ट में है। एक युवक ने टोपी पहन रखी है। तीनों ही युवक कद काठी में मजबूत नजर आते हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / Jordan murder case : तीन हमलावर के हाथ में थे पांच पिस्तौल, देखे वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो