जबकि किसान आर्मी,किसान संघर्ष समिति,जय किसान आंदोलन व अखिल भारतीय किसान सभा के सयुंक्त आह्वान पर किसानों ने जिला कलक्टर कार्यालय पर भारी पुलिस जाब्ते के बीच प्रदर्शन व सभा क। किसानों ने गत बुधवार को जिला प्रशासन की मौजूदगी में सिंचाई विभाग के लिखित समझौते से मुकरने का आरोप लगाया और कहा कि गंगनहर में पूरा सिंचाई पानी देने की की मांग को लेकर 8 जुलाई को प्रशासन ठप्प करने का ऐलान किया व जिला मुख्यालय पर पड़ाव जारी रखने की घोषणा सभा में वक्ताओं ने की। साथ ही जिले के विधायकों व सांसद को जमकर फटकार लगाई
पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने आंदोलन की आगामी घोषणा करते हुए राज्य सरकार व सिंचाई विभाग पर किसानों को बर्बाद करने का आरोप। किसान नेता पृथ्वीपाल सिंह संधु,किसान आर्मी के सयोंजक मनिंदर सिंह मान, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमरसिंह बिश्नोई रमन रंधावा, गुरबलपाल सिंह संधु आदि ने संबोधित किया।