पालिका ने किए-एक पंथ दो काज
जिला कलक्टर डॉ.मंजू के निर्देश पर करीब दो सप्ताह पहले नशा मुक्त अभियान के तहत यह कार्य किया गया। इसके अंतर्गत सार्वजनिक दीवारों पर करीब 40 जागरुकता संदेश वाली बेजान दीवारें भी अब दे रहीं ज्ञान: नशा करके क्या पाएगा, तिनका-तिनका बिखर जाएगा व 300 स्लोगन लिखवाए गए। वहीं, जर्जर हो चुके दो प्याऊ भी जीर्णोद्धार रंग-रोगन के बाद आकर्षक नजर आने लगे। अभियान के तहत सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।-संदीप बिश्नोई, इओ नगरपालिका श्रीकरणपुर।