सरकार ने नहीं दिया पैसा तो देनी होगी फीस, स्कूल करवा रहे अभिभावकों से एग्रीमेंट
छह से 10वें स्थान पर रहे ये स्टेशनरेलवे के अनुसार 1 अप्रेल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के यात्री आय के आंकड़ों में आबू रोड 65.92 करोड़ की आय के साथ छठे नंबर पर , रेवाड़ी जंक्शन 58.67 करोड़ की आय के साथ सातवे नंबर पर , रींगस जंक्शन 54.56 करोड़ की आय के साथ आठवें नंबर पर व अलवर जंक्शन 50.23 करोड़ की आय के साथ नवें नंबर पर और श्रीगंगानगर जंक्शन 45.58 करोड़ की आय के साथ 10 वें नंबर पर रहे हैं।
उत्तर-पश्चिम रेल मंडल के रेवेन्यू देने में टॉप 15 स्टेशनों में श्रीगंगानगर,बीकानेर,जयपुर,जोधपुर, अजमेर,उदयपुर सिटी, आबूरोड, रेवारी जं., रिंगस जं., अलवर जंक्शन,भीलवाड़ा, हिसार जंक्शन, फालना, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई जंक्शन शामिल है। इनमें बांदीकुई ने सबसे कम 35.44 करोड़ का राजस्व अर्जित किया। यह राजस्व रिजर्वेशन काउंटर, टिकट काउंटर व ऑनलाइन टिकट लेने वालों के साथ ही पास वालों से प्राप्त होता है।