scriptआखिर क्यों ये खिलाड़ी बना अश्विन का रिप्लेसमेंट, 10 वें नंबर पर लगा चुका शतक ! |Allrounder Tanush Kotian replaced Ashwin ! | Why did this player become Ashwin's replacement, he has scored a century at number 10! |AllroTanush Kotian replaced Ashwin! | Patrika News
खेल

आखिर क्यों ये खिलाड़ी बना अश्विन का रिप्लेसमेंट, 10 वें नंबर पर लगा चुका शतक ! |Allrounder Tanush Kotian replaced Ashwin !

IND VS AUS 4th Test Update: 26 वर्षीय एक धांसू खिलाड़ी ने सबको पिछे छोड़ दिया, 10 वें नंबर पर आकर बल्लेबाजी करके शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी ने सबको चौंका दिया है, क्योंकि भारतीय टीम ने आर अश्विन का रिप्लेसमेंट इन्हें बनाया है, ये हैं युवा खिलाड़ी (Allrounder Tanush Kotian replaced Ashwin ) तनुश कोटियन

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 04:21 pm

kipa shankar

Allrounder Tanush Kotian replaced Ashwin !
IND VS AUS 4th Test Update: देश के नंबर 1 बॉलर रहे अश्विन की जगह टीम में कौन लेगा इसके लिए कई दिग्गज सूची में नजर आ रहे थे, अक्षर पटेल और कुलदीय यादव जैसे गेंदबाज लगातार अलग अलग मौकों पर अपने आप को साबित भी करते रहे हैं, लेकिन 26 वर्षीय एक धांसू खिलाड़ी ने सबको पिछे छोड़ दिया, 10 वें नंबर पर आकर बल्लेबाजी करके शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी ने सबको चौंका दिया है, जी हां, भारतीय टीम ने आर अश्विन का रिप्लेसमेंट बनाया है युवा खिलाड़ी तनुश कोटियन को, अब अगर आपके ज़हन में ये सवाल है कि तनुश कोटियन (Allrounder Tanush Kotian replaced Ashwin !) कौन है, कौन सी टीम से खेलते रहे हैं, इन्हें ही अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट का मौका कैसे मिला, देखें वीडियो और स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें आखिर कौन हैं तनुश कोटियन…

संबंधित खबरें

IPL में रहे अनसोल्ड, अब टीम इंडिया में शामिल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) (IND VS AUS 4th Test Update) के अगले दो मुकाबलों के लिए टीम में बड़ा बदलाव हुआ। रविचंद्रन अश्विन के अचानक रिटायरमेंट की वजह से खाली हुई जगह को भरने के लिए टीम इंडिया में मुंबई के href="https://youtu.be/PDvkw38izQ0" data-type="link" data-id="https://youtu.be/PDvkw38izQ0" target="_blank" rel="noopener">ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान को बुलाया गया है। वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के बाद (IND VS AUS) ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए। href="https://www.patrika.com/short-videos/want-to-watch-the-4th-test-match-live-watch-the-match-here-ind-vs-aus-4th-test-live-update-19254922" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/short-videos/want-to-watch-the-4th-test-match-live-watch-the-match-here-ind-vs-aus-4th-test-live-update-19254922" target="_blank" rel="noopener">मेलबर्न में वह अपने सीनियर साथी रोहित शर्मा की टीम से जुड़ जाएंगे। कोटियान ( href="https://youtu.be/PDvkw38izQ0" data-type="link" data-id="https://youtu.be/PDvkw38izQ0" target="_blank" rel="noopener">Allrounder Tanush Kotian replaced Ashwin !) वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मुंबई की रणजी ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, उन्हें तब निराश होना पड़ा, जब उन्हें आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ा। भारत ए दौरे का हिस्सा रहे 26 वर्ष के कोटियान को वॉशिंगटन सुंदर के कवर के तौर पर टीम में रखा गया है। बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘कोटियान को सुरक्षा कवर के तौर पर टीम में रखा गया है। अगर वाशी या जड्डू (रविंद्र जडेजा) को चोट लगती है तो ही उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।’

जानिए कौन है तनुश कोटियन ? |Tanush Kotian cricket record

Tanush Kotian cricket record
ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS 4th Test Update) रवाना होने से ठीक पहले तनुश कोटियन (Tanush Kotian cricket record) हैदराबाद के खिलाफ विजय हजारे मैच में मुंबई के लिए नाबाद 39 रन बनाए और दो विकेट लिए। उन्होंने एमसीजी पर भारत ए के लिये आठवें नंबर पर उतरकर 44 रन बनाए थे। वैसे सूत्रों के अनुसार अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के बाद पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण ब्रेक मांगा है। बता दें कि 2023/24 रणजी ट्रॉफी में कोटियन ने 10 मैचों में 16.96 की औसत से 29 विकेट लिए। तनुश कोटियन (Tanush kotian) मुंबई की 42वीं रणजी ट्रॉफी की खिताबी जीत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अर्जित करने के लिए बल्ले से 502 रन भी बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक और एक शतक शामिल है। कुल मिलाकर कोटियन (Tanush Kotian cricket record) ने 33 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 41.21 की औसत से 2,523 रन बनाए हैं, जबकि 101 विकेट लिए हैं और 25.7 की औसत से विकेट लिए हैं, जिसमें तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। विजय हजारे ट्रॉफी के सोमवार को ग्रुप सी के मैच में कोटियन को 2-38 के ऑलराउंड प्रदर्शन और बल्ले से 37 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिससे मुंबई को तीन विकेट से जीत मिली। सबसे यादगार पल के रूप में ये है कि उन्होंने 10 वें नंबर पर आकर शतक जड़ा, रणजी ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टरफाइनल में मुंबई के खिलाड़ी तनुष कोटियन ने दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक शतक जड़ा था, उन्होंने 120 नाबाद रन बना सबको चौंका दिया था ।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / आखिर क्यों ये खिलाड़ी बना अश्विन का रिप्लेसमेंट, 10 वें नंबर पर लगा चुका शतक ! |Allrounder Tanush Kotian replaced Ashwin !

ट्रेंडिंग वीडियो