उन्होंने भारतीय गेंदबाज के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, मोहम्मद सिराज मौजूदा सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 7 पारियों में कुल 13 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नई गेंद से भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसकी वजह से जसप्रीत बुमराह के कंधों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है।
सुनील गावस्कर का मानना है कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को आराम देने के बजाय यह बताया जाना चाहिए कि उन्हें टीम से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सिराज को शायद थोड़े आराम की जरूरत है। इस मायने में मैं उनके आराम की बात नहीं कर रहा हूं। उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम से बाहर रखा गया है।
75 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, आपको पूरी ईमानदारी से कहना चाहिए कि देखो, तुम्हारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस वजह से तुम्हें टीम से बाहर किया जा रहा है। जब आप आराम के बारे में बात करना शुरू करते हैं, तो खिलाड़ियों के दिमाग में गलत विचार आते हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें अपने खेल को बेहतर बनाने की ज़रूरत नहीं है।
मुझे लगता है कि सिराज को यह बताने की जरूरत है कि ‘देखिए, आप मददगार पिचों पर उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, जितनी हमने उम्मीद की थी। इस दौरान गावस्कर ने शुरुआती दो टेस्ट में खेलने वाले हर्षित राणा की वापसी या सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है।