Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसे ऑस्‍ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में भगाओ… ऋषभ पंत पर बुरी तरह से भड़के सुनील गावस्कर ने खोया आपा

IND vs AUS 4th Test Day 3 Highlights: मेलबर्न टेस्‍ट के तीसरे दिन सुबह भारत का पहली पारी में स्‍कोर पांच विकेट के नुकसान पर 191 पर था। इसी दौरान ऋषभ पंत बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। ये देख पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भड़क गए और पंता को भगाने तक की बात कह दी।

2 min read
Google source verification

IND vs AUS 4th Test Day 3 Highlights: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्‍टर टेस्‍ट सीरीज के चौथे टेस्‍ट में दूसरे दिन ही टीम इंडिया खराब बल्‍लेबाजी के चलते बैकफुट पर नजर आई। वहीं, मेलबर्न में तीसरे दिन सुबह भारत का पहली पारी में स्‍कोर पांच विकेट के नुकसान पर 191 पर था। इसी दौरान ऋषभ पंत बेहद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। ये देख पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर बुरी तरह से भड़क गए और अपना आपा खोते हुए पंत को काफी भला-बुरा कहा। इतना ही नहीं गावस्‍कर ने यहां तक कह दिया किया इसे ऑस्‍ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में भगाओ।

ऋषभ पंत को ऑन एयर जमकर फटकार लगाई

ऋषभ पंत के आउट होने का मतलब था कि 191 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर लड़खड़ा रही थी। जाहिर है भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और विशेषज्ञ सुनील गावस्कर इस घटना को देखकर खुश नहीं थे। उन्होंने टीम को मुश्किल स्थिति में डालने के लिए पंत को ऑन एयर जमकर फटकार लगाई। उनका गुस्सा इतना था कि कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने तीन बार इस शॉट को लेकर स्‍टूपिड कहा। 

स्‍टूपिड, स्‍टूपिड, स्‍टूपिड...

एबीसी स्पोर्ट पर गावस्कर ने कहा कि स्‍टूपिड, स्‍टूपिड, स्‍टूपिड! आपके पास दो फील्डर हैं और फिर भी आप उस (शॉट) के लिए जाते हैं। आप पिछला शॉट चूक गए और देखिए आप कहां पकड़े गए। आप डीप थर्ड मैन पर पकड़े गए, इससे आपका विकेट गिर गया। भारत ऐसी स्थिति में नहीं, आपको स्थिति को अच्छी तरह से समझना होगा।

यह भी पढ़ें : भारत का स्‍कोर 7 विकेट पर 326, नीतीश शतक तो सुंदर अर्धशतक के करीब

'आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है'

ऐसे बेवकूफी भरे शॉट पर आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है। मुझे खेद है। यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है। यह एक बेवकूफी भरा शॉट है और इससे आपकी टीम बुरी तरह से हारती है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने 4 मैचों में केवल 20 की औसत से 124 रन बनाए हैं।

इसे ऑस्‍ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में भगाओ

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद गावस्‍कर का चेहरा देखने लायक था, वह पंत के शॉट सेलेक्‍शन से बेहद गुस्‍सा थे। गावस्‍कर के पंत को काफी बुरा-भला कहने के बाद हर्षा भोगले ने कमेंट्री के दौरान कहा कि अब इस बारे में ज्‍यादा चर्चा नहीं करेंगे? इस पर गावस्‍कर ने कहा कि इसे ऑस्‍ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में भगाओ।

#BGT2025में अब तक