IND vs SL 1st ODI: क्या रोहित शर्मा ने नहीं लिया टी20 से संन्यास? कहा, मैंने टी20 से रेस्ट लिया है’
Rohit Sharma on T20 International: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से छोटे फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अपने बयान से सनसनी मचा दी थी।
India vs Sri Lanka, Rohit Sharma Press Conference: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज यानी 2 अगस्त से हो रही है। टीम इंडिया टी20 सीरीज जीतने के बाद अब वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी। टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली सात महीने बाद वनडे मैच खेलेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से दोनों खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया था लेकिन वनडे सीरीज के शुरू होने से रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बयान से सबको हैरान कर दिया। पहले वनडे के पहले रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्हें तो लग रहा है कि उन्होंने टी20 से रेस्ट लिया है।
श्रीलंका ने 0-3 से टी20 सीरीज भी गंवा दी थी, जबकि वनडे से पहले टीम के कई मुख्य खिलाड़ी चोट और बीमारी की वजह से टीम से बाहर हैं। दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया में लौट चुके हैं और टीम का फोकस सही टीम उतारने पर है। भारत वनडे सीरीज में श्रीलंका से अधिक चुनौती की भी उम्मीद कर रहा है। 2014 से भारत ने श्रीलंका को 25 में से 21 वनडे हराए हैं। महज 4 में श्रीलंका को जीत मिल सकी है। टी20 सीरीज में भी श्रीलंका का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम ने सीरीज के पहले और आखिरी मैच में जीत के बेहद करीब पहुंचकर भी मैच गंवा दिया। अब अगर श्रीलंका को भारत को चुनौती देनी है तो उसे दमदार प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया में कई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी के साथ टीम पहले से भी ज्यादा मजबूत हो चुकी है।
प्रेमदासा में खेला जा रहा पहला वनडे
मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम चोटिल मथीश पथिराना समेत अपने 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना उतरेगी। इस मैच की एक विशेष बात ये भी है कि ऋषभ पंत नवंबर 2022 के बाद पहला वनडे खेलते नजर आएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि उन्हें प्लेइंग-11 शामिल किया जाएगा या नहीं? केएल राहुल भी इस टीम का हिस्सा हैं और वनडे फॉर्मेट में वो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम की पहली पसंद हैं। भारतीय टीम कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 2, 4 और 7 अगस्त को वनडे मुकाबले खेलेगी।