ऐसा इसलिए भी होता है कि महिलाएं बिना सोचे समझे वीडियोकॉल रिसीव कर लेती हैं या सोशल मीडिया के जरिए किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेती हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल में नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी साझा करती हैं और अपना प्रोफाइल भी लॉक नहीं करतीं।
संबंधित व्यक्ति आपको मैसेंजर या वॉट्सऐप पर वीडियोकॉल करते हैं। आप जैसे ही कॉल उठाती हैं, वैसे ही वे वीडियो रिकार्डिंग करना शुरू कर देते हैं और बाद में ये वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग किया करते हैं। अक्सर महिलाएं घबराकर, बदनामी के डर से ब्लैकमेलरों की इस चाल में फंसकर ऐसे स्कैम का शिकार हो जाती हैं।
2. वीडियोकॉल को तुरंत न उठाएं: यदि किसी अनजान नंबर से वीडियोकॉल आ रहा है तो उसे न उठाएं। हम रिफलेक्स एक्शन की आदत से तुरंत कॉल उठाते हैं। यही व्यवहार बदलना होगा।
3. रिपोर्ट और ब्लॉक का विकल्प चुनें: यदि कोई कॉल/वीडियोकॉल पर अभद्रता करता है तो उस नंबर को ब्लॉक करें और पुलिस में शिकायत दें। सोशल मीडिया पर रिपोर्ट व ब्लॉक का विकल्प होता है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट और ब्लॉक का विकल्प चुन सकती हैं।
4. कैमरा ढंककर वीडियोकॉल उठाएं: इस बात को गांठ बांध लें, कि अनजान नंबर से कोई वीडियोकॉल आए तो पहले तो उसे न उठाएं। अगर जरूरी लगे तो मोबाइल या लैपटॉप के कैमरे को ढंककर बात करें ताकि आपका चेहरा रिकॉर्ड न हो।
5. वॉइस चेंजर ऐप का उपयोग: आप फोन में वॉइस चेंजर ऐप भी रख सकती हैं। इस तरह के ऐप में महिला की आवाज पुरुष में बदल सकती है। इससे उन्हें आपसे बात करके समय की बर्बादी लगेगी।
6. नंबर के अंक गिनें : 4, 7, 11, 13 अंकों (नंबर की अंक संख्या कुल दस से कम या ज्यादा) से कॉल आती है तो रिसीव न करें। कॉल बैक भी न करें। ये स्पैम नंबर हो सकते हैं जो इंटरनेट से किए जाते हैं।
7. फोटो व वीडियो डाउनलोड न करें: आप अपने मोबाइल में ऑटो डाउनलोड के विकल्प को हमेशा ऑफ रखें, ताकि अनजान नंबरों से आने वाले फोटो व वीडियो डाउनलोड न हो सकें।