दाम बढ़ाए, फायदा नहीं
बाजरा श्री अन्न में शामिल है। पिछले वर्ष इसका समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल था, इस बार प्रति क्विंटल पर 125 रुपए केन्द्र सरकार ने बढ़ाकर इसका समर्थन मूल्य 2625 रुपए कर दिया है। लेकिन इस मूल्य का फायदा किसानों का नहीं मिल रहा। क्योंकि सरकार खरीद ही नहीं कर रही। पूरे देश में बाजरे का सबसे ज्यादा उत्पादन राजस्थान में होता है। देश के कुल उत्पादन का लगभग 42 प्रतिशत बाजरा अकेले राजस्थान में होता है। सबसे ज्यादा बाजरा बाडमेर, जैसलमेर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, जयपुर सहित अनेक जिलों में होता है। किसान रामचंद्र कुल्हरी ने बताया कि कई जिलों में 2200 रुपए से कम में किसान बाजरा बेचने का मजबूर हैं। समर्थन मूल्य की घोषणा होने के बाद इसकी खरीद भी अनिवार्य होनी चाहिए।भवानीमंडी में इन दिनों मेहंदी की बंपर आवक, रिकॉर्ड स्तर पर भाव, किसान खुश
क्या कहती है रिपोर्ट
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार 17 सितंबर 2024 तक देशभर में 69.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बाजरा की खेती की गई, जबकि, बीते साल समान अवधि तक 70.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बाजरा की बुवाई की गई थी। इस हिसाब से इस बार किसानों ने करीब एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बाजरा की कम बुवाई की है।बाजरे की खरीद का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए बात की जाएगी। -सुमित गोदारा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री