scriptCET Answer Key: 11 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, सीईटी स्नातक परीक्षा की आंसर की हुई जारी | The wait of 11 lakh candidates is over, the answer key of CET graduate exam has been released | Patrika News
खास खबर

CET Answer Key: 11 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, सीईटी स्नातक परीक्षा की आंसर की हुई जारी

CET Graduate Level Exam,: सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन चार चरणों में किया गया था। इस परीक्षा में 11 लाख 64 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

जयपुरNov 20, 2024 / 08:07 pm

rajesh dixit

Rajasthan CET Answer Key 2024
जयपुर। पिछले एक माह से इंतजार कर रहे 11 लाख अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार शाम को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। इस आंसर की के आधार पर परीक्षार्थियों को तीन दिन तक आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा रहेगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कई दिन पूर्व ही इस संबंध में परीक्षार्थियों को सूचित भी कर दिया था।
आपको बता दें कि सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन चार चरणों में किया गया था। इस परीक्षा में 11 लाख 64 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

सीईटी स्नातक परीक्षा जानें एक नजर में

1-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 व 28 सितम्बर को सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा का आयोजन किया गया था।


2- इस परीक्षा में 11 लाख 64 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

3-कर्मचारी चयन बोर्ड ने बीस नवम्बर को उत्तर कुंजी जारी कर दी है।


4-इस उत्तर कुंजी में किसी परीक्षार्थी को आपत्ति हो तो वह 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

5-बोर्ड की ओर से प्रत्येक आपत्ति का शुल्क सौ रुपए रखा गया है। केवल ऑनलाइन ही आपत्तियां ली जाएंगी। किसी अन्य माध्यम से उत्तर कुंजी से संबंधित आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें

शिक्षा मंत्री दिलावर बोले, सरकारी स्कूल में दो करोड़ का करो दान, स्कूल होगा आपके नाम

अब सीईटी सीनियर सैकण्डरी की आंसर की इंतजार

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा का आयोजन किया था। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने पिछले दिनों ही सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सूचित कर दिया था कि चार दिसम्बर को सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की आंसर की जारी करने का पूरा प्लान है।

Hindi News / Special / CET Answer Key: 11 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, सीईटी स्नातक परीक्षा की आंसर की हुई जारी

ट्रेंडिंग वीडियो