scriptपरिजन का आरोप, राजीनामा के लिए डाल रहे दबाव, पुलिस ने की यह कार्रवाई… | Family members allege that they are pressuring them to resign, police took this action... | Patrika News
जोधपुर

परिजन का आरोप, राजीनामा के लिए डाल रहे दबाव, पुलिस ने की यह कार्रवाई…

– आपसी विवाद में युवक पर जानलेवा हमले का मामला

जोधपुरNov 21, 2024 / 11:12 pm

Vikas Choudhary

attempt to murder accused

प्रतापनगर सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

प्रतापनगर सदर थाना पुलिस ने संजय गांधी कॉलोनी में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में नौ दिन बाद दो युवकों को गिरफ्तार किया। तीन अन्य अभी भी फरार हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम रविन्द्र बोथरा ने बताया कि संजय गांधी कॉलोनी गली-2 निवासी धीरज पंवार गत 11 नवम्बर की रात मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। घर से थोड़ा पहले गली में मुड़ते ही अंशु चंदेल व पांच-छह अन्य युवकों ने उसे रोका था और फिर धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर दियाथा। इससे उसके कान से मुंह तक चेहरा कट गया था हमले के बाद आरोपी भाग गए थे। घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती है। उसकी मां ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया था। आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस ने तलाश के बाद गुरुवार को संजय गांधी कॉलोनी गली-2 निवासी लक्ष्य उर्फ अंशु चंदेल 18 पुत्र भूपेन्द्र जीनगर और गली-1 निवासी लोकेश उर्फ लक्की 24 पुत्र मनीष सोनगरा को गिरफ्तार किया गया। हमले में तीन अन्य युवक भी शामिल थे। जो अभ्ज्ञी तक पकड़े नहीं जा सके हैं।

आरोपी राजीनामा के लिए डरा व धमका रहे हैं : परिजन

घायल के परिजन का आरोप है कि आरोपी खुले घूम रहे हैं। वे राजीनामा करने के लिए डरा व धमकाकर दबाव डाल रहे हैं।इस संबंध में पुलिस को भी अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद अभी तक सभी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। घायल धीरज अस्पताल में भर्ती है। मुंह से कान तक टांके आए हैं। वह खाना तक नहीं खा पा रहा है।

Hindi News / Jodhpur / परिजन का आरोप, राजीनामा के लिए डाल रहे दबाव, पुलिस ने की यह कार्रवाई…

ट्रेंडिंग वीडियो