नि:शुल्क पोलियो आपरेशन शिविर सदानन्द महाराज ने अब तक नि:शुल्क पोलियो आपरेशन शिविर लगाकर करीब सवा लाख पोलियो पीडि़तों को पोलियो मुक्त किया है। देशभर में करीब एक सौ स्थानों पर गौशालाओं एवं नंदीशालाओं का निर्माण करवाया है।
निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया करीब पांच हजार निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया है। देशभर में 131 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगवाए हैं। पर्यावरण की रक्षा को लेकर एक लाख से अधिक पौधारोपण किया है। अब तक 1700 से अधिक भागवत कथा कर चुके हैं।