देना होगा प्रमाण पत्र
वाहन पार्किंग स्थल पर कार्य करने वाले कार्मिकों को नशा नहीं करने का प्रमाण पत्र अस्पताल प्रशासन को देना होगा। उनको पुलिस वेरीफिकेशन भी करवाना होगा। इसके साथ ही अस्पताल के कार्यालयों में काम करने वालों को पास जारी किए जाएंगे।
कैंटीन पर यह होगा नया
अस्पताल में अभी दो कैंटीन है। एक मुख्य द्वार के पास व दूसरी मातृ-शिशु विभाग के बाहर। वहां पर भी काम करने वालों की वर्दी तय होगी। जिससे वे आसानी से पहचान में आए। कैंटीन पर प्लास्टिक के कप सहित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। सफाई मापदण्डों से करनी होगी।
अभी ऐसा हो रहा
अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था है, लेकिन कई शहरवासी जोधपुर या अन्य जगह जाने पर भी वाहन अस्पताल की पार्किंग में रख देते है। कई लोग चौपहिया वाहन अस्पताल परिसर में खड़े कर देते है। कैंटीन पर प्लास्टिक के कप आदि का उपयोग होता है। ये कप व सिंगल यूज प्लास्टिक वार्डों में भी ले जाते है।
लोगो जारी करने पर कर रहे विचार
अस्पताल में पार्किंग व कैंटीन का नया टैंडर किया है। इसमें कुछ नई शर्तों को शामिल किया है। जिससे व्यवस्था बेहतर हो सके। हम अस्पताल कार्मिकों को लोगो जारी करने पर भी विचार कर रहे है। डॉ. एचएम चौधरी, अधीक्षक, बांगड़ चिकित्सालय, पाली