30 लाख मीट्रिक टन उत्पादन
कोटा स्टोन (लाइम स्टोन) कोटा और झालावाड़ जिले में ही पाया जाता है। दोनों जिलों का लाइम स्टोन प्रमुख खनिज पदार्थ है। कोटा जिले में कोटा स्टोन का सालाना उत्पादन 30 लाख 26 हजार 481 मीट्रिक टन तथा झालावाड़ जिले में 15 लाख 63 हजार 424 मीट्रिक टन का उतपादन होता है। कोटा जिले में रामगंजमंडी, चेचट, कुदायला, जुल्मी, सातलखेड़ी, मोड़क आदि क्षेत्र में प्रमुखता से पाया जाता है। कोटा स्टोन की करीब 700 स्पलिटिंग इकाइयां संचालित हैं।खुशखबरी: जयपुर, दौसा, जोधपुर, कोटा जैसे राजस्थान के 20 जिलों में स्थापित होंगे ऑटो रिटेल जोन, 1.25 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
- * 2000 करोड़ रुपए का सालाना टर्नओवर
- * 50000 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।
- * 70 से अधिक खनन पट्टेधारक कोटा जिले में
- * 100 से अधिक खनन पट्टेधारक झालावाड़ जिले मे
- * 2000 प्रोसेसिंग यूनिट कोटा और झालावाड़ जिले में मौजूद
सालाना 300 करोड़ का निर्यात
कोटा स्टोन की डिमांड देश में ही नहीं विदेशों में भी खासी रहती है। देश में राजकीय उपक्रमों समेत सरकारी कार्यालयों में कोटा स्टोन का उपयोग करने का प्रावधान कर रखा है। निजी प्रतिष्ठानों और घरों में भी कोटा स्टोन का उपयोग किया जाता है। कोटा से सालाना करीब 300 करोड़ का कोटा स्टोन निर्यात होता है।