scriptKangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल कौर का बेंगलूरु ट्रांसफर | Constable Kaur, who slapped Kangana Ranaut, transferred to Bengaluru | Patrika News
खास खबर

Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल कौर का बेंगलूरु ट्रांसफर

पिछले माह चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कांस्टेबल कुलविंदर कौर को बेंगलूरु स्थानांतरित कर दिया गया है।

नई दिल्लीJul 04, 2024 / 09:36 pm

Kanaram Mundiyar

Kangana Ranaut

सांसद कंगना रनौत छह जून को जब दिल्ली जा रही थीं, तभी उनके साथ यह घटना घटी

बेंगलूरु. पिछले माह चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangna Ranaut ) को थप्पड़ मारने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कांस्टेबल कुलविंदर कौर को बेंगलूरु स्थानांतरित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी रहने तक कौर की तैनाती यहीं रहेगी। सांसद कंगना रनौत छह जून को जब दिल्ली जा रही थीं, तभी उनके साथ यह घटना घटी। उसके बाद सीआईएसएफ ने कौर को निलंबित कर दिया था। कौर के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।

Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला निकलीं इस नेता की बहन, सस्पेंड होते ही भाई आया सामने

निलंबित कौर के खिलाफ अनुशासनात्मक जांच जारी है। जांच जारी रखने तक कौर को बेंगलूरु स्थित 10 वीं रिजर्व बटालियन में तैनात किया गया है। ऐसा जांच की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। देश में हुए किसान आंदोलन पर रनौत के रुख को लेकर वह नाराज थी। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ कमांडेंट स्तर के एक अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच में कुछ वक्त लगेगा, जिसके बाद उपयुक्त निर्णय लिया जाएगा। कौर पंजाब की कपूरथला जिले की रहने वाली हैं और वह 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुई थीं।

Hindi News / Special / Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल कौर का बेंगलूरु ट्रांसफर

ट्रेंडिंग वीडियो