इस कारण उन्हें राजू के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा को मिलने पर उन्होंने ने परिजनों के साथ तत्कालीन संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज.के पवन को इस बारे में अवगत करवाया।
इस पर प्रशासनिक स्तर पर राजू के बारे में जानकारी निकलवाई तो वह मलेशिया की जेल में बंद होना सामने आया। इसके बाद उसे वापस घर लाने के लिए प्रयास किए और शनिवार को 80 दिनों के बाद वापस आने पर परिजनों के खुशी के आंसू छलक पड़े।