scriptमलेशिया की जेल में बंद युवक 80 दिनों बाद लौटा राजस्थान | Patrika News
बांसवाड़ा

मलेशिया की जेल में बंद युवक 80 दिनों बाद लौटा राजस्थान

Banswara News: मलेशिया की जेल में बंद युवक 80 दिनों बाद राजस्थान लौट आया।

बांसवाड़ाOct 06, 2024 / 04:10 pm

Santosh Trivedi

gulf country banswara
Banswara News: मलेशिया की जेल में बंद युवक 80 दिनों बाद लौटा। दरअसल, बांसवाड़ा जिले के नयापाड़ा चिडियावासा निवासी राजू पुत्र शंभु मईडा को एजेंट ने विदेश में रोज़गार के झांसे में रखकर ट्यूरिस्ट वीजा निकलवाकर मलेशिया भेज दिया था। परिजनों को खाड़ी देश भेजने बताया गया।
इस कारण उन्हें राजू के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा को मिलने पर उन्होंने ने परिजनों के साथ तत्कालीन संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज.के पवन को इस बारे में अवगत करवाया।
यह भी पढ़ें

पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई ये खिड़की, जानिए क्या है मामला

इस पर प्रशासनिक स्तर पर राजू के बारे में जानकारी निकलवाई तो वह मलेशिया की जेल में बंद होना सामने आया। इसके बाद उसे वापस घर लाने के लिए प्रयास किए और शनिवार को 80 दिनों के बाद वापस आने पर परिजनों के खुशी के आंसू छलक पड़े।

Hindi News / Banswara / मलेशिया की जेल में बंद युवक 80 दिनों बाद लौटा राजस्थान

ट्रेंडिंग वीडियो