scriptयहां बहुत कम कीमत में मिलती थी ब्रांडेड विदेशी शराब, फिर खुला ये राज | cheapest branded liquor - sabse sasti sarab kaha milti he | Patrika News
जबलपुर

यहां बहुत कम कीमत में मिलती थी ब्रांडेड विदेशी शराब, फिर खुला ये राज

ब्रांडेड विदेशी शराब

जबलपुरAug 08, 2018 / 02:17 pm

deepak deewan

cheapest branded liquor -

cheapest branded liquor –

जबलपुर. शहर में विेदशी ब्रांंडेड शराब बहुत कम कीमत में मिल रही है। यहां तक कि सेना के लिए केंटीन में आनेवाली शराब भी खुलेआम मिल रही है। यह बड़ा गोरखधंधा तब सामने आया जब पुलिस के कानों में यह भनक पड़ी। पुलिस सक्रिय हुई तब महंगी शराब सस्ती बिकने का राज सामने आ गया।

घर से बेचता था आर्मी कैंटीन की शराब

सेना की कैंटीन से निकली शराब बाई का बगीचा के गली नंबर दो स्थित एक एक घर से बेची जाती थी। यहां महंगी शराब की बोतलों को बाजार से कम दाम में बेचने का गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था। मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने वहां छापा मारा। टीम ने वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत आठ से दस लाख रुपए है। जिला सहायक आबकारी अधिकारी पीके जैन ने बताया कि मुन्नालाल जायसवाल घर से अवैध रूप से शराब बेचता था। टीम को देखकर मुन्ना ने भागने का प्रयास किया। उसके घर से साढ़े 14 पेटी अंग्रेजी शराब की जब्त की गई। यह सभी बोतले महंगे ब्रांड की हैं। इस में कुछ सेना के कैंटीन से निकली शराब की बातलें भी हैं। मुन्नालाल के यहां से मिली शराब की बोतलों में गड़बड़ी पाई गई है। किसी का होलोग्राम गायब था, तो किसी की सील टूटी थी।

आबकारी की टीम ने मारा छापा,
आबकारी अधिकारियों की माने तो वह महंगी शराब में मिलावट करता था। वह महंगी शराब की बोतलों को औने-पौने दामों में बेचता था। कुछ बोतलों को जांच के लिए भी भेजा जा रहा है। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि सेना के कैंटीन की शराब की बातलें मुन्ना सदर से लाता था। उसने कुछ ऐसे लोगों के नामों का भी खुलासा किया है, जो उसे सेना के कैंटीन की शराब मुहैया कराते थे। आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर, एसएन दुबे ने बताया कि आरोपित मुन्ना जयसवाल के पास से भारी मात्रा में सेना के कैंटीन की शराब जब्त हुई है। होलोग्राम और सील भी गड़बड़ है।

Hindi News / Jabalpur / यहां बहुत कम कीमत में मिलती थी ब्रांडेड विदेशी शराब, फिर खुला ये राज

ट्रेंडिंग वीडियो