electricity company : कई उपभोक्ताओं को सालों पहले अस्थाई कनेक्शन लेने या मीटर निकालने के बावजूद बिजली कंपनी में जमा सुरक्षा निधि वापस नहीं मिली है। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल ने ऐसे उपभोक्ताओं की जानकारी एकत्र की है। 7326 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनकी करोड़ों रुपए की राशि कम्पनी के खातों में जमा है। उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट मंगाए जा रहे हैं। अब तक 4612 उपभोक्ताओं को एक करोड़ 53 लाख 12 हजार रुपए लौटाए गए हैं।
जिन भी उपभोक्ताओं ने यह राशि जमा की थी, उनमें से अधिकतर ने बैंक अकाउंट की जानकारी नहीं दी थी। नए कनेक्शन या फिर अस्थाई कनेक्शन लेने के लिए अब उपभोक्ता को आवश्यक रूप से बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी होती है। ताकि कम्पनी अपनी राशि काटने के बाद बची हुई राशि उपभोक्ता को तत्काल वापस कर सके।
electricity company : सुरक्षा निधि मद में जमा उपभोक्ताओं की राशि उन्हें वापस करने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 4612 उपभोक्ताओं को एक करोड़ 53 लाख रुपए से अधिक की राशि लौटाई जा चुकी है।
संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता
Hindi News / Jabalpur / electricity company : एमपी की बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बांट रही पैसे, ऐसे पता करें आपका नाम