Sonbhadra News Hindi: शिक्षक दिवस समारोह में कुछ ऐसा हुआ खास चारों तरफ होने लगी तारीफ। जानिए सोनभद्र के जयप्रकाश सेवा संस्थान में कैसे मनाया गया शिक्षक दिवस।
सोनभद्र•Sep 05, 2023 / 06:46 pm•
Ayush Dubey
Sonbhadra News Hindi: सोनभद्र जिले के जयप्रकाश सेवा संस्थान से संबंधित जय ज्योति इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस का समारोह मनाया गया। समारोह के दौरान ही डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनन को याद किया गया। इसी बीच सेलिब्रेशन में ऐसा हुआ कुछ खास की सभी करने लगे तारीफ।
डॉ. राधाकृष्णनन को किया गया याद
शिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक ने छात्रों को डॉ राधाकृष्णन के बारे में बताया। अपने ज्ञान के प्रकाश से शिष्य की अज्ञानता के तिमिर को हर कर सार्थक उद्देश्य प्रदान करने वाले सभी गुरुजनों के चरणों में “शिक्षक दिवस” के पुनीत अवसर पर नमन करता हूँ। गुरु से बड़ा दूसरा कोई भगवान नहीं होता है। यह सत्य है कि ईश्वर की भाति कच्ची माटी को गढ़कर गुरु उसमें प्राण ***** देते हैं। मुझे भी मेरे गुरु आदरणीय श्री रतन चंद्र जैन ने गढ़ा और जीवन को सार्थक दिशा दी। आज मैं जो कुछ भी हू, उनके आशीर्वाद से हू। हम सभी पर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद सदैव बना रहे, यही मेरी इच्छा है। प्रधानाध्यापक के इसी व्याख्यान से चारों तरफ तारीफ होने लगी।
कार्यक्रम में यह लोग थे शामिल
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त विद्यार्थियों के साथ सक्रिय भूमिका में जयप्रकाश, अरविंद राय, दीनानाथ मिश्रा और ब्रह्मानंद मिश्र मौजूद रहें।
Hindi News / Sonbhadra / Teacher Day Celebration: सोनभद्र के जयप्रकाश सेवा संस्थान में कुछ ऐसे मनाया गया शिक्षक दिवस, चारों तरफ हुई तारीफ