scriptSonbhadra: ओआईसी के निजीकरण के खिलाफ विद्यार्थियों का बेमियादी धरना, समर्थन में लगे नारे | Indefinite strike by students against privatization of OIC, slogans ra | Patrika News
सोनभद्र

Sonbhadra: ओआईसी के निजीकरण के खिलाफ विद्यार्थियों का बेमियादी धरना, समर्थन में लगे नारे

सोनभद्र के ओबरा इंटर कॉलेज के निजीकरण के खिलाफ विद्यार्थियों का बेमियादी धरना मंगलवार को प्रारंभ हो गया है। आंदोलनकारियों ने उत्पादन निगम के उच्चाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि महज 36 हजार में वार्षिक शुल्क के आधार पर ओबरा, अनपरा, पनकी, परीक्षा, हरदुआगंज के उत्पादन निगम के सभी विद्यालयों को लीज के आड़ में बेच दिया गया है।

सोनभद्रApr 11, 2023 / 09:36 pm

Santosh Kumar

son.jpg

सोनभद्र के ओबरा इंटर कालेज में धरना देते छात्र

अधिकारियो पर लगाए गंभीर आरोप


धरना दे रहे ओबरा इंटर कालेज बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक आनंद ने कहा की ऐसा घृणित कार्य करते समय उच्चाधिकारियों को गरीब बच्चों की आह का तनिक भी ध्यान नहीं रहा। आनंद ने कहा कि ओबरा इंटर कालेज को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय हो चुका है, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, आदिवासी और जरूरतमंद गरीब विद्यार्थियों के साथ घोर अन्याय है।

जारी रहेगा अहिंसात्मक विरोध


ओबरा इंटर कालेज को निजी हाथों में देने के प्रस्ताव से हम सब और हमारा संगठन अहिंसात्मक विरोधकर रहा है। जब कभी भी कोई परियोजना लगाई जाती है तो बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि शिक्षा, चिकित्सा, शुद्ध पेयजल, पर्यावरण संरक्षण आदि के काम होंगे पर यहां पूर्व से चल रही शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में दे दिया गया है। मांगों के बारे में आनंद ने कहा कि ओबरा इंटर कालेज ओबरा को उत्पादन निगम या सार्वजनिक या प्रांतिकरण या राजकीय क्षेत्र में संचालित किया जाए।
son_02.jpg
अन्य जनपदों न भेजा जाये विद्यालयों पर खर्च किये जाने वाला धन


कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी का धन उसी मद में ओबरा और निकट व्यय किया जाए। गैर जिलों में न भेजा जाए। डीएबी या उसके जैसा किसी अन्य संस्थान को न दिया जाए, जिसमें गरीब बच्चों की पढ़ाई न हो सके। कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के धन को ओबरा इंटर कालेज और स्थानीय विद्यालय को देकर पूर्व की भांति न्यूनतम शुल्क पर ही पढ़ाई की जाए। कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के धन की जांच कराई जाए। धरना का अजय यादव, सुजीत कुमार चौबे, युवराज, श्याम सुंदर, आकाश यादव, प्रियांशु तिवारी, अंश कुमार पनिका, अर्जुन साहनी, रितेश कुमार, रोहित मौर्या, अभिषेक मिश्र, रवींद्र कुमार चौबे आदि ने नेतृत्व किया।

Hindi News / Sonbhadra / Sonbhadra: ओआईसी के निजीकरण के खिलाफ विद्यार्थियों का बेमियादी धरना, समर्थन में लगे नारे

ट्रेंडिंग वीडियो