इस मामले में जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा सभी बंदियों को कोरोना टीका लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। जेल में 178 बंदियों को टीका लगाया गया है। आजम खान के मामले में उन्होंने कहा कि हम इसे किसी पर थोप नहीं सकते। इस वैक्सीन की प्रक्रिया को जबरदस्ती नहीं किया जा सकता। उनकी (आजम खान) इच्छा नहीं रही होगी तो उन्होंने नहीं लगवाई।
पार्टी ने आजम के फैसले का किया स्वागत आजम खान द्वारा कोरोना टीका नहीं लगवाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव संतोष प्रजापति ने कहा कि सपा के नेता और कार्यकर्ता उनके फैसले का स्वागत करते हैं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का जब तक आवाहन नहीं होगा, तब तक सपा के नेता और कार्यकर्ता कोरोना टीका नहीं लगवाएंगे। हमें भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं है।