थाना पिसावां में दर्ज मामले में एक पिता ने अपनी मासूम बेटी के साथ स्कूल के पीछे दुष्कर्म करते हुए युवक विशाल कश्यप को पकड़ लिया था। गंभीर हालत में बच्ची व दुष्कर्मी दोनों को थाने ले गए थे।
11 दिन में पूरी हुई विवेचना
14 अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने आंतों को भारी चोट पहुंचने की रिपोर्ट दी थी। इसकी विवेचना भी 11 दिनों के अंदर पूरी हो गई थी।
संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर 10 दिसंबर तक रोक, सपा ने बीजेपी पर किया हमला मेला दिखाने ले गया था
पीड़ित पिता ने तहरीर में बताया था कि विशाल गांव में मेला दिखाने के बहाने बेटी को ले गया था। स्कूल के पीछे बेटी खून से लथपथ मिली, वहीं विशाल भी था। मामले में अभियोजन ने कड़ी सजा की मांग की। अदालत ने मेडिकल परीक्षण, साक्ष्यों और गवाहों के बयान सुनने के बाद आरोपी विशाल कश्यप को दोषसिद्ध करार दिया।