scriptराजस्थान में अज्ञात बीमारी ले रही बच्चों की जान, 10 दिन के अंतराल में 3 बच्चों की मौत, चिकित्सा अधिकारियों में मचा हड़कंप | Mystery Illness Spread In Rajasthan 3 Tribal Family Children Died From Unknown Disease, Panic Among Officials | Patrika News
सिरोही

राजस्थान में अज्ञात बीमारी ले रही बच्चों की जान, 10 दिन के अंतराल में 3 बच्चों की मौत, चिकित्सा अधिकारियों में मचा हड़कंप

सिरोही के काकेन्द्रा गांव निवासी भानाराम भील के 4 बेटियां व 2 बेटे सहित 6 बच्चे हैं। जिनमें से 5 से 14 नवम्बर के बीच 10 दिन के अंतराल में ही एक-एक कर तीन बच्चों की मौत हो गई। तीन बच्चों की मौत होने से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव के लोग तक सहमे हुए हैं।

सिरोहीNov 15, 2024 / 10:37 am

Akshita Deora

सिरोही तहसील के काकेन्द्रा गांव निवासी एक आदिवासी परिवार को किसी गंभीर अज्ञात बीमारी ने चपेट में ले लिया है। परिवार के 6 में से तीन बच्चों की एक-एक कर 10 दिन के अंतराल में मौत हो गई। जबकि पिता व 3 बच्चे और बीमारी से जूझ रहे हैं। जिसमें एक 13 वर्षीय बालिका तो पालनपुर गुजरात के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। इधर, सूचना मिलते ही चिकित्सा महकमे के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। पूर्व विधायक संयम लोढा की सूचना पर सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने टीम के साथ मौके पर जाकर 108 एम्बुलेंस से आनन-फानन में घर में मौजूद दो बच्चों व पिता को सिरोही के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि बच्चों की मौत डेंगू से होना बताया जा रहा है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बच्चों की मौत किस बीमारी की वजह से हुई है।
उल्लेखनीय है कि सिरोही के काकेन्द्रा गांव निवासी भानाराम भील के 4 बेटियां व 2 बेटे सहित 6 बच्चे हैं। जिनमें से 5 से 14 नवम्बर के बीच 10 दिन के अंतराल में ही एक-एक कर तीन बच्चों की मौत हो गई। उसकी एक 13 वर्षीय बेटी पालनपुर गुजरात के जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। जबकि शेष दो बच्चे व पिता के भी बीमार होने से गुरुवार को सिरोही के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। 10 दिन के अंतराल में तीन बच्चों की मौत होने से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव के लोग तक सहमे हुए हैं।

प्रशासनिक व्यवस्था दम तोड़ चुकी-लोढा

इधर, पूर्व विधायक लोढा ने सीएमएचओ को इस मामले की सूचना देकर मौके पर भेजने के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि सिरोही के काकेन्द्रा गांव में एक ही आदिवासी परिवार के तीन बच्चों की कुछ दिन के अंतराल में मृत्यु होना व एक बच्ची वेंटिलेटर पर पालनपुर गुजरात में उपचाररत होना सरकार के लिए लज्जा का विषय है। ये पूरी तस्वीर बयां करती हैं कि सिरोही जिले में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। जिला प्रशासन की रात्रि चौपालें, जन सुनवाई, साप्ताहिक बैठकों का जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया हैं, न तो प्रशासन को कोई कहने वाला है, न कोई सुनने वाला हैं।
diseases

सरकारी तंत्र पर उठे सवाल

विडम्बना है कि गांव-गांव में सरकार के कर्मचारी नियुक्त है। चिकित्सा महकमा को डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम को लेकर सर्वे व आमजन को जागरूक करने जैसे सख्त निर्देश हैं, इसके बावजूद एक गांव में 10 दिन के अंतराल में परिवार के तीन बच्चों की मौत की खबर नहीं होना सरकारी तंत्र पर कई सवाल खड़े करता है।

इन बच्चों की हुई मौत


गोपाल (5 वर्ष) पुत्र भानाराम, आशा कुमारी (2 वर्ष) पुत्री भानाराम, जिया कुमारी (7 वर्ष) पुत्री भानाराम

अस्पताल में भर्ती

देवू कुमारी (13 वर्ष) पुत्री भानाराम पालनपुर गुजरात में भर्ती, दो बेटे-बेटी रवि व गुडिया और उनका पिता भानाराम सिरोही में भर्ती

Hindi News / Sirohi / राजस्थान में अज्ञात बीमारी ले रही बच्चों की जान, 10 दिन के अंतराल में 3 बच्चों की मौत, चिकित्सा अधिकारियों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो