scriptCM Ashok Gehlot Gift: 10 हजार युवाओं को सीधी नौकरी का तोहफा, बस कराना होगा रजिस्ट्रेशन | Mega Job Fair In Sirohi 30 Companies Recruit 10 Thousand Posts Mega Job Fair Online Apply | Patrika News
सिरोही

CM Ashok Gehlot Gift: 10 हजार युवाओं को सीधी नौकरी का तोहफा, बस कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Mega Job Fair: सिरोही जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान सिरोही में 23 सितम्बर को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा।

सिरोहीSep 21, 2023 / 12:25 pm

Akshita Deora

photo1695279054.jpeg

Mega Job Fair: सिरोही जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान सिरोही में 23 सितम्बर को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी राजू सिंह चौहान ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को प्रात: 9 बजे से 4 बजे तक दशहरा मैदान सिरोही में मेगा जॉब फेयर का आयोजन होगा। देश की 30 से ज्यादा निजी प्रतिष्ठित कम्पनियां अपनी 10 हजार पदों पर योग्य आशार्थियों का मौके पर ही प्राथमिक चयन करेगी। इसके लिए बेरोजगार आशार्थी को कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से जारी अभ्यर्थी पंजीयन क्यू आर कोड को गूगल लेंस या अन्य क्यू आर कोड स्केनर से स्केन कर पंजीयन करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें

Board Exam में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस तरीके से आएगा प्रश्न-पत्र और ऐसे जुड़ेंगे नंबर, देखें पूरी डिटेल्स




एक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता के अनुसार एक पंजीयन से केवल तीन कम्पनियों का चयन कर साक्षात्कार दे सकता है। चौहान ने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार को प्रात: 12 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मेगा जॉब फेयर की आवश्यक व्यवस्थाओं, अभ्यर्थी पंजीयन आदि की समीक्षा कर संबंधित विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा अभ्यर्थी पंजीयन के लिए क्यू आर कोड का पोस्टर जारी किया गया। इस मेगा जॉब फेयर में भाग लेने वाले इच्छुक आशार्थी को दिए गए लिंक एवं क्यू आर कोड के माध्यम से पंजीयन कर 23 सितम्बर को प्रात: 9 बजे दशहरा मैदान सिरोही में पहुंचना अनिवार्य है।

https://youtu.be/Mfm54mG8dyQ

Hindi News / Sirohi / CM Ashok Gehlot Gift: 10 हजार युवाओं को सीधी नौकरी का तोहफा, बस कराना होगा रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो