राजस्थान के सिरोही के शिवगंज में पैंथर की आहट से दहशत फैल गई। पैंथर देर रात 12.30 बजे शिवगंज की सड़कों पर दौड़ता हुआ नजर आया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। पैंथर आने की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
बता दें कि रात्रि गश्त के दौरान होमगार्ड सकाराम ने सबसे पहले पैंथर को देखा था। यह पैंथर एक गली से दौड़ता हुआ आया और दूसरी तरफ निकल गया। उन्होंने मोबाइल से पैंथर का वीडियो भी बनाया है। इसके बाद उन्होंने वन विभाग को पैंथर दिखने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम एक्टिव हो गई और रात को ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहीं एसडीएम ने भी वन विभाग को जल्द से जल्द पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए कहा है।
विभाग को नहीं दिखा पैंथर
हालांकि वन विभाग की टीम को शुक्रवार सुबह तक पैंथर का कोई मूवमेंट नजर नहीं आया है। वहीं पुलिस ने भी लोगों को सर्तक रहने की बात कही है। होमगार्ड ने वन विभाग की टीम को बताया कि देर रात आखरिया और गोकुलवाड़ी इलाके में पैंथर देखा गया था। इस बीच एक सीसीटीवी में भी पैंथर की मूवमेंट दर्ज हुई थी।
यह वीडियो भी देखें
पहले भी आ चुका है पैंथर
आपको बता दें कि सिरोही जिले के माउंट आबू में बीते साल नवंबर में पैंथर ने हमला किया था। पैंथर ने पेंइंग गेस्ट हाउस में बैठे कुत्ते पर हमला कर दिया। कुत्ते के चिल्लाने पर दौड़कर गए उसके मालिक के शोर मचाने पर पैंथर भाग गया और कुत्ते की जान बची। पैंथर ने कुत्ते की गर्दन को अपने शिकंजे में ले लिया। गनीमत रही कि कुत्ते के गले में सुरक्षा बेल्ट बंधी हुई थी।