49-49 रुपए लगाकर बनाई थीं 9 ड्रीम टीमें
रामेश्वर (24) (guest teacher in singrauli) बिंदुल गांव के रहने वाले हैं। वे शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल धनगढ़ में अतिथि शिक्षक हैं। करीब ढाई साल से लगातार ऑनलाइन गेम एप पर टीम बनाकर किस्मत आजमा रहे थे। सोमवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वार्म अप मैच था। उन्होंने 49-49 रुपए की 9 ड्रीम टीमें बनाई थीं। इनमें से उनकी एक टीम ने पहला स्थान हासिल किया। अपनी इस जीत के बाद रामेश्वर और उनका परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है।
एमएससी तक की है पढ़ाई
ऑनलाइन एप पर ड्रीम टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीतने वाले रामेश्वर सिंह (guest teacher in singrauli) ने एमएससी तक पढ़ाई की है। वे गांव के मिडिल स्कूल में अतिथि शिक्षक हैं। ऑनलाइन एप पर ड्रीम टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीतने वाले रामेश्वर सिंह ने एमएससी तक पढ़ाई की है। वे गांव के मिडिल स्कूल में अतिथि शिक्षक हैं।
खेती से होता है परिवार का गुजारा
(guest teacher in singrauli)रामेश्वर (Dream-11) खेल-खेल में करोड़पति बन गया यह टीचर, खबर पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप के पिता जगजाहिर सिंह किसान हैं। उनके परिवार का खेती-किसानी से गुजारा होता है। रामेश्वर ने गरीबी की हालात का सामना करते हुए एमएससी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वे गांव के सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रामेश्वर के तीन भाई और हैं। वह खुद तीसरी संतान हैं। रामेश्वर के दोनों बड़े भाई कपड़े सीलकर जीवन यापन कर रहे हैं। दूसरे नंबर का भाई चौकीदारी है। सबसे छोटा भाई कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है।
दो साल में कई बार हारा, जीतकर ही माना
गरीब आदिवासी परिवार से आने वाले रामेश्वर सिंह का परिवार झोपड़ी में रहता है। रामेश्वर का कहना है कि वह दो साल से ड्रीम टीम बना रहे हैं। इस दौरान अनगिनत बार हारे, लेकिन उम्मीद थी कि एक दिन इसमें जीतकर सब कुछ ठीक कर दूंगा। रामेश्वर ने कहा- मुझे पता था कि मैं एक दिन एक करोड़ रुपए जरूर जीतूंगा (Dream-11)। अब जाकर मेरा सपना पूरा हुआ है। इन रुपयों से मैं सबसे पहले अपना घर बनवाऊंगा। आधुनिक तरीके से खेती करेंगे। परिवार की आय बढ़ाने के लिए खेत पर फलदार पेड़ लगाएंगे।
ज्यादा कमाने में सब गंवा देते हैं लोग
रामेश्वर का कहना है कि लोग जल्दी और ज्यादा रुपए कमाने के लालच में अपना सब कुछ गंवा देते हैं। ज्यादातर लोग प्रचलित खिलाडिय़ों के साथ टीम बनाते हैं। ऐसे में उन्हें कम रिटर्न मिलता है। उन्होंने कहा कि सतर्क रहकर और संभलकर खेलने (Dream-11) से बड़े नुकसान से बचा जा सकता है। इसे लत बनाकर नहीं खेलें। मैं स्कूल में पढ़ाने और घर के काम के साथ इस पर टीम बनाता हूं। मेरे लिए यह लत नहीं है। मनोरंजन और अतिरिक्त आय का साधन है।
लत बन सकती है जोखिम
ऑनलाइन एप पर पैसा लगाना बड़ा जोखिम भरा हो सकता है। टीचर रामेश्वर भले ही ड्रीम टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीत गए, लेकिन उनकी कही बात चेतावनी भी है। दरअसल ऑनलाइन एप पर गेम खेलना, पैसा लगाना नुकसानदेह भी हो सकता है। जरूरी नहीं कि आप जीतो। (Dream-11) कई बार ये जोखिम भरा हो सकता है। कई लोग ऑनलाइन गेम के चक्कर में अपना सबकुछ गंवा चुके हैं। वे हिदायत देते हैं कि ऐसे में सोच-समझकर ही ऑनलाइन गेम खेलें। इनकी लत न पालें। (Dream-11)