जिले की 19 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 167 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। चितरंगी की 15 पंचायत में सरपंच पद के लिए 139 और वैढऩ जनपद पंचायत की 3 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 28 उम्मीदवार का फैसला मतगणना के बाद हुआ। वैढऩ जनपद पंचायत में 78.85 प्रतिशत यानी कुल 4995 हुआ था। जबकि चितरंगी जनपद पंचायत में 73.62 प्रतिशत कुल 29452 मतदाताओं ने मतदान किया था।
मतगणना में कई प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्हें नोटा यानी इनमें से कोई नहीं विकल्प में पड़े मत से भी कम वोट मिले हैं। बात वैढऩ जनपद पंचायत की करें तो पडऱी में कुल 20 मत नोटा में पड़े हैं। जबकि सरपंच पद के प्रत्याशी संतोष कोल को केवल 12 व राम कोल को केवल 18 मत मिले हैं। गड़ेरिया में 21 और करकोसा में 15 मत नोटा में पड़े हैं। इसी प्रकार चितरंगी जनपद पंचायत के सेमुआर ग्राम पंचायत में 12 मत नोटा में पड़े हैं। जबकि इस ग्राम पंचायत में सरपंच प्रत्याशी शांति देवी को केवल 11 मत मिले। दादर ग्राम पंचायत में नोटा में पड़े मतों की संख्या 19 है। जबकि इसी ग्राम पंचायत में सरपंच प्रत्याशी पानमती को 10, अमरवती साकेत को 12 व शिववती को केवल 16 मत मिले हैं।
गोरबी ग्राम पंचायत में नोटा में 16 मत पड़े हैं और सरपंच प्रत्याशी सोनमती को केवल 15 मत मिले हैं। कसर ग्राम पंचायत में नोटा में 21 मत पड़े, जबकि चंपा देवी को 20 मत मिले। खरकटा में नोटा में 12 मत पड़े, जबकि अनीता कुमारी को केवल 9 मत मिले। भलुगढ़ ग्राम पंचायत में नोटा में 12 मत और सरपंच प्रत्याशी श्यामवती को 4 मत मिले हैं। इसी प्रकार महदेइया में नोटा में 13 मत, भौड़ार में 20 मत, खिरवा में 61, नौढिय़ा में 22, गोंदवाली में 27, करैला में 19, चतरी में 33, बरमानी में 05 व चुरकी ग्राम पंचायत में नोटा में 19 मत पड़े हैं।
निर्वाचित सरपंच – सुनीता खैरवार
प्राप्त मत – 409
निकटतम प्रतिद्वंदी – केशकली बैगा
प्राप्त मत – 391
जीत का अंतर – 18 मत करकोसा ग्राम पंचायत
निर्वाचित सरपंच – ज्योति सिंह
प्राप्त मत – 638
निकटतम प्रतिद्वंदी – सीमा विनोद दुबे
प्राप्त मत – 303
जीत का अंतर – 335
निर्वाचित सरपंच – देवधारी कोल
प्राप्त मत – 348
निकटतम प्रतिद्वंदी – राम निवास सिंह
प्राप्त मत – 253
जीत का अंतर – 95 चितरंगी में निर्वाचित सरपंच महदेर्हया ग्राम पंचायत
निर्वाचित सरपंच – सोनकली
प्राप्त मत – 575
निकटतम प्रतिद्वंदी – कविता
प्राप्त मत – 484
जीत का अंतर – 91
निर्वाचित सरपंच – अंजनी कुमार
प्राप्त मत – 552
निकटतम प्रतिद्वंदी – रंगलाल
प्राप्त मत – 527
जीत का अंतर – 25 खिरवा ग्राम पंचायत
निर्वाचित सरपंच – बुद्धिमान सिंह
प्राप्त मत – 809
निकटतम प्रतिद्वंदी – कलावती
प्राप्त मत – 631
जीत का अंतर – 178
निर्वाचित सरपंच – कैलाश
प्राप्त मत – 627
निकटतम प्रतिद्वंदी – देवनारायण
प्राप्त मत – 587
जीत का अंतर – 40 दादर ग्राम पंचायत
निर्वाचित सरपंच – सुरतनिया
प्राप्त मत – 502
निकटतम प्रतिद्वंदी – शुशीला देवी
प्राप्त मत – 308
जीत का अंतर – 194
निर्वाचित सरपंच – हेमलाल कोल
प्राप्त मत – 845
निकटतम प्रतिद्वंदी – राय सिंह
प्राप्त मत – 634
जीत का अंतर – 211 गोदवाली ग्राम पंचायत
निर्वाचित सरपंच – लालेराम
प्राप्त मत – 824
निकटतम प्रतिद्वंदी – उपेंद्रनाथ
प्राप्त मत – 534
जीत का अंतर – 290
निर्वाचित सरपंच – रामपती
प्राप्त मत – 726
निकटतम प्रतिद्वंदी – सुभागी
प्राप्त मत – 722
जीत का अंतर – 04 चतरी ग्राम पंचायत
निर्वाचित सरपंच – वासमती
प्राप्त मत – 558
निकटतम प्रतिद्वंदी – सीता रावत
प्राप्त मत – 345
जीत का अंतर – 213
निर्वाचित सरपंच – पार्वती पनिका
प्राप्त मत – 663
निकटतम प्रतिद्वंदी – हीरामती
प्राप्त मत – 428
जीत का अंतर – 235 गोरबी ग्राम पंचायत
निर्वाचित सरपंच – अंजुम बानो
प्राप्त मत – 414
निकटतम प्रतिद्वंदी – देवमती
प्राप्त मत – 250
जीत का अंतर – 164
निर्वाचित सरपंच – शंकुतला
प्राप्त मत – 935
निकटतम प्रतिद्वंदी – सोनमती
प्राप्त मत – 851
जीत का अंतर – 84 खरकटा ग्राम पंचायत
निर्वाचित सरपंच – सीना बैस
प्राप्त मत – 435
निकटतम प्रतिद्वंदी – मानकुमारी
प्राप्त मत – 369
जीत का अंतर – 66
निर्वाचित सरपंच – रामलल्लू सिंह
प्राप्त मत – 581
निकटतम प्रतिद्वंदी – रामजीत
प्राप्त मत – 299
जीत का अंतर – 282 भलुगढ़ ग्राम पंचायत
निर्वाचित सरपंच – रामसुमेर वैश्य
प्राप्त मत – 1083
निकटतम प्रतिद्वंदी – अजय कुमार बियार
प्राप्त मत – 590
जीत का अंतर – 493
मतगणना के बाद वैसे तो जश्न और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध था, लेकिन प्रत्याशी की जीत की घोषणा के बाद समर्थक अपने आपको रोक नहीं सके। वैढऩ हो या फिर चितरंगी, जीत की खुशी में समर्थकों में एक ओर जहां प्रत्याशी की जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं दूसरी ओर कई प्रत्याशियों के समर्थकों ने जुलूस भी निकाले। हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद जुलूस बंद कर दिया गया। यह और रही कि जीत के बाद गांवों में मिठाई वितरण और बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चला।
इधर, पंच पद के लिए आधिकारिक तौर पर निर्वाचन की घोषणा विकासखंड मुख्यालय में 11 जनवरी को की जाएगी। घोषणा से पहले मतदान केंद्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण किया जाएगा। गौरतलब है कि मतदान केंद्र पर मतदान दिवस के दिन हुई मतगणना से प्रत्याशियों को जीत-हार का अंदाजा लग चुका है, लेकिन आधिकारिक घोषणा व प्रमाणपत्र का वितरण 11 जनवरी को किया जाएगा।