scriptगोली मारी…फिर शवों को सेप्टिक टैंक में फेंका, डीआईजी ने किया बड़ा खुलासा | mp news Shot then threw dead bodies in septic tank DIG made big revelation | Patrika News
सिंगरौली

गोली मारी…फिर शवों को सेप्टिक टैंक में फेंका, डीआईजी ने किया बड़ा खुलासा

MP News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में हुए सेप्टिक टैंक हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। डीआईजी ने बताया कि इन लोगों की हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई।

सिंगरौलीJan 06, 2025 / 05:52 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीते दिन सेप्टिक टैंक में लाशें मिलने से हड़कंप मच गया था। जिसमें पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। चारों युवकों की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराध में लिप्त एक आरोपी नाबालिग है।

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

रीवा जोन के डीआईजी साकेत प्रसाद पांडे ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि 4 जनवरी को सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिले थे। जिनकी पहचान सुरेश प्रजापति, करण साहू, राकेश सिंह और जोगेंदर महतो के रूप में हुई थी। मकान मृतक सुरेश प्रजापति का ही है, जो कि आदतन अपराधी था। ये चारों मृतक जयंत इलाके के रहने वाले थे। जो कि आपसे में दोस्त थे और न्यू ईयर की पार्टी मनाने के लिए सुरेश के मकान पर आए थे। जिसके बाद अगले दिन इन सभी लोगों की लाश सुरेश के घर के बाहर बने सेप्टिक टैंक से मिली थी।

पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या


आगे खुलासा करते हुए डीआईजी साकेत प्रसाद पांडेय ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। आरोपी राजा रावत को मृतक जोगेंदर महतो की पुरानी दुश्मनी थी। जिस वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया। पोस्टमार्टम के दौरान जब इसकी जानकारी लगी तो पता लगा कि मृतकों पर गोली चलाई गई थी। इसके साथ ही एक मृतक की हत्या गला दबाने और धारधार हथियार के हमला करने से हुई थी।

आरोपी के पास से मिली 4 जिंदा कारतूस


पुलिस को आरोपी राजा रावत के पास से 4 जिंदा कारतूस और एक खाली देशी पिस्टल की मैग्जीन जब्त की गई है। राजा रावत, बुद्धसेन साकेत, हरिश्चंद्र साकेत, रोहित साकेत, नीरज साकेत और नाबालिग को पुलिस हिरासत में ले लिया है।

Hindi News / Singrauli / गोली मारी…फिर शवों को सेप्टिक टैंक में फेंका, डीआईजी ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो