जानकारों की मानें तो इस बीच अनपरा-ओबरा 400 केवीए लाइन में तकनीकी दिक्कत आने से ओबरा तापीय परियोजना की तीनों इकाइयां भी ट्रिप हो गई हैं। इसके चलते प्रदेश में बिजली की समस्या उत्पन्न हो सकती है। हालांकि अधिकारी तेजी से इस लाइन को अप करने में जुटे हुए हैं। ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि परियोजना की 9,10 और 11 नंबर की इकाई ट्रिप हो गई है।
माना जा रहा कि सोमवार की रात 10.45 बजे परियोजना के 125 केवीए स्विच यार्ड (सिंगरौली इनकमिंग लाइन) के मेन ग्रिड की लाइन में शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। घटना के समय मौजूद कर्मी प्रदीप पनिका इसकी चपेट में आकर झुलस गया।
जानकारी मिलते ही परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। आग के विकराल रूप को देख अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। सूचना आसपास की परियोजना के दमकल कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आग से परियोजना को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। सूचना मिलने पर परियोजना के सीजीएम सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना स्थल की ओर लोगों का आवागमन रोक दिया गया है।