scriptअनपरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में भीषण आग, पांच किमी दूर से दिख रही लपटें और रोशनी | FIre in Anpara thermal power station Anpara Sonebhadra Uttar Pradesh | Patrika News
सिंगरौली

अनपरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में भीषण आग, पांच किमी दूर से दिख रही लपटें और रोशनी

अनपरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में सोमवार की रात रात 10.45 बजे भीषण आग लग गई।

सिंगरौलीMay 30, 2018 / 01:02 pm

राजीव जैन

Anpara Power Plant

Anpara Power Plant

सिंगरौली. उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम की अनपरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में सोमवार की रात रात 10.45 बजे भीषण आग लग गई। आग से परियोजना में हड़कंप की स्थिति बन गई। आनन-फानन एटीपीएस अनपरा की यूनिट 1 और 3 ट्रिप कर राहत कार्य शुरू किया गया। प्रारंभिक आकलन में लाखों रुपए के नुकसान की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 10.45 बजे अनपरा तापीय परियोजना (एटीपीएस) के 125 केवीए स्विच यार्ड में आग लग गई। तेजी से भड़की इस आग से परियोजना के कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन 210 मेगावॉट की पहली व तीसरी इकाई को बंद कर दिया गया। आग पर काबू पाने के साथ राहत और बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है। आग की सूचना पर परियोजना के सभी वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। आग की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसकी लपटों से कई किलोमीटर का क्षेत्र रोशन हो गया था। काफी संख्या में फायर ब्रिगेड और अग्रिशमन दल आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए हैं।
 

लाइन फॉल्ट से तीनों इकाइयां ट्रिप
जानकारों की मानें तो इस बीच अनपरा-ओबरा 400 केवीए लाइन में तकनीकी दिक्कत आने से ओबरा तापीय परियोजना की तीनों इकाइयां भी ट्रिप हो गई हैं। इसके चलते प्रदेश में बिजली की समस्या उत्पन्न हो सकती है। हालांकि अधिकारी तेजी से इस लाइन को अप करने में जुटे हुए हैं। ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि परियोजना की 9,10 और 11 नंबर की इकाई ट्रिप हो गई है।
FIre in Anpara thermal power station Anpara Sonebhadra UP
patrika IMAGE CREDIT: patrika
शार्ट सर्किट को बताया जा रहा वजह
माना जा रहा कि सोमवार की रात 10.45 बजे परियोजना के 125 केवीए स्विच यार्ड (सिंगरौली इनकमिंग लाइन) के मेन ग्रिड की लाइन में शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। घटना के समय मौजूद कर्मी प्रदीप पनिका इसकी चपेट में आकर झुलस गया।
FIre view from Renukoot power station
patrika IMAGE CREDIT: patrika
अधिकारी-कर्मचारियों में मचा हडक़ंप
जानकारी मिलते ही परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। आग के विकराल रूप को देख अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। सूचना आसपास की परियोजना के दमकल कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आग से परियोजना को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। सूचना मिलने पर परियोजना के सीजीएम सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना स्थल की ओर लोगों का आवागमन रोक दिया गया है।
rescue work in Anpara thermal power station after fire
IMAGE CREDIT: patrika

Hindi News / Singrauli / अनपरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में भीषण आग, पांच किमी दूर से दिख रही लपटें और रोशनी

ट्रेंडिंग वीडियो