राज्यसभा सदस्य तिवाड़ी ने कहा कि यमुना से पानी लाने की डीपीआर चार महीने में तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि संभावना है कि 2025 तक सीकर, चूरू, नीमकाथाना व झुंझुनूं जिले के लोगों को नहरी पानी मिलने की पूरी संभावना है। इस प्रोजेक्ट के जरिए तीन पाइप शेखावाटी के लिए और एक पाइप हरियाणा के कुछ जिलों के लिए बिछाई जाएगी।
शुरूआत में दो हजार क्यूसेक पानी की आस
सुजला समिति के सचिव आशीष तिवाड़ी ने कहा कि इस योजना से शुरूआत में 2000 क्यूसेक पानी मिलने की आस है। भविष्य में यह क्षमता बढ़कर 4000 क्यूसेक तक होने की आस है। इस दौरान तिवाड़ी ने शेखावाटी में नहरी पानी के लिए संगठन की ओर से चलाई गई संघर्ष यात्रा के अनुभव भी साझा किए।