हर विधानसभा में महिला आगे
मतदान करने में जिले के पुरुष किसी भी विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को शिकस्त नहीं दे पाए। सभी आठों विधानसभा में महिलाओं ने ही मतदान में पुरुषों को मात देकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की।
लक्ष्मणगढ़ में सबसे ज्यादा, श्रीमाधोपुर में कम
महिलाओं ने मतदान मेें सबसे ज्यादा भागीदारी लक्ष्मणगढ़ में निभाई। यहां 81.26 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया। जबकि सबसे कम मतदान श्रीमाधोपुर में 76.15 फीसदी किया।
शहर से आगे निकले गांव
मतदान की खास बात शहरी क्षेत्रो के मुकाबले ग्रामीण इलाको में ज्यादा मतदान होना भी रहा। आठों विधानसभा के कुल 73.07 फीसदी मतदान में शहरी इलाको का मतदान प्रतिशत 70.92 तो ग्रामीण क्षेत्रों का मतदान 73.64 फीसदी रहा। शहरी इलाको में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 69.46 व ग्रामीण इलाको में 70.47 फीसदी रहा। महिलाओं में शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 72.52 व ग्रामीण क्षेत्रो में 77.12 फीसदी रहा।
60 फीसदी ट्रांसजेंडर्स ने दिए वोट
निर्वाचन विभाग के आंकड़ो के अनुसार जिले में 60 प्रतिशत ट्रांसजेंडर्स ने भी मतदान किया। कुल 20 ट्रांसजेंडर्स मतदाताओ में से 12 मतदाताओं ने अलग- अलग विधानसभाओ में मतदान किया।
विधानसभा पुरुष महिला कुल मतदान
फतेहपुर 65.68 76.29 70.75
लक्ष्मणगढ़ 71.95 81.26 76.47
धोद 69.47 74.60 71.94
सीकर 71.59 73.98 72.73
दांतारामगढ़ 72.49 78.58 75.42
खंडेला 73.08 78.39 75.60
नीमकाथाना 69.80 74.12 71.83
श्रीमाधोपुर 67.59 71.85 69.60
कुल 70.25 76.15 73.07
शहरी मतदान प्रतिशत: 70.92
ग्रामीण मतदान प्रतिशत: 73.64
कुल मतदान: 73.07