फिलहाल राहत के नहीं आसार
थोक व्यापारियों के अनुसार आगामी दिनों में शादी विवाह का सीजन शुरू हो रहा है। उससे मांग में तेजी आएगी और आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने के कम आसार है। वहीं व्यापारियों की मानें तो फिलहाल सब्जियों के तेज भावों से राहत मिलने के आसार कम ही है।
यह भी पढ़ें – किसान घाटे में बेच रहे बाजरा, इस सरकारी ऐलान का है इंतजार, तब होगी बल्ले-बल्ले
भावों में और तेजी संभव
थोक विक्रेता मदनलाल सैनी ने कहा, सब्जियों के भावों में तेजी का रुख बना हुआ है। आगामी दिनों में मांग ज्यादा होने के कारण सब्जियों के भावों में तेजी आएगी।
सब्जियों के भाव
सब्जी – थोक – खुदरा प्याज 50-60 70-80 टमाटर- 35-40 55-60 मटर- 75-80 100-120 गाजर- 35-38 50-60 फूलगोभी- 28-30 55-60 पत्तागोभी- 20-23 45-50 हरा प्याज- 38-40 70-80 सब्जियों के भाव सब्जी – थोक – खुदरा
यह भी पढ़ें – किसान खुशी से झूमे, लहसुन का थोक भाव 21 हजार रुपए प्रति कुंतल हुआ