‘डोटासरा के पर्ची व मंदिरों में घूमने वाली सरकार’ बयान पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा
Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के पर्ची व मंदिरों में घूमने वाली सरकार के बयान पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि वे डोटासरा की भाषा पर नहीं जाएंगे।
Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री डा. प्रेमचंद बैरवा सांगलिया आए। यहां धूणी पर धोक लगाकर उन्होंने पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज से आशीर्वाद लेते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की। प्रेस से भी वार्ता की जिसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के पर्ची व मंदिरों में घूमने वाली सरकार के बयान पर उन्होंने कहा कि वे डोटासरा की भाषा पर नहीं जाएंगे।
सरकार जो काम कर रही है वह जनता के सहयोग व मंशा के आधार पर राजस्थान के विकास को ध्यान में रखते हुए कर रही है। आगामी बजट पर कहा कि पिछला बजट सरकार ने राजस्थान की सभी 200 विधानसभाओं की जनता को ध्यान में रखकर जारी किया था, जो 95 प्रतिशत से ज्यादा धरातल पर आ चुका है। आगामी बजट उससे भी अच्छा व सर्व स्पर्शी होगा। एक प्रदेश एक चुनाव पर उन्होंने कमेटी द्वारा विचार चलने की बात कही।
देखें वीडियो
रोड़वेज सुविधाओं में विस्तार की मांग रखी
स्वामी ओमदास महाराज ने डॉ. प्रेमचंद बैरवा का दुपट्टा ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। उन्होंने सांगलिया गांव व धूणी के विकास कार्यों के बारे में जानकारी देने के साथ खींवादास कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये रोड़वेज सुविधाओं में विस्तार की मांग भी रखी। इस मौके पर धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, शेखावाटी विवि के प्रो. अरविंद कुमार, प्राचार्य सुनील गुप्ता, श्यामप्रताप सिंह, प्रमोद आर्य आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Sikar / ‘डोटासरा के पर्ची व मंदिरों में घूमने वाली सरकार’ बयान पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा