scriptशेखावाटी के भाल पर तरक्की का विजय तिलक | Vijay Tilak of progress on the spear of Shekhawati | Patrika News
सीकर

शेखावाटी के भाल पर तरक्की का विजय तिलक

शिक्षा में और बढ़ेगी हमारी धाक, हेल्थ सेक्टर में सबसे ज्यादा सौगात, देश को अफसर देगी अब सीकर की धरतीखेलों में हमारे खिलाडि़यों की और बढ़ेगी चमक, धार्मिक ट्यूरिज्म से भी लिखेंगे तरक्की की नई गाथा

सीकरJan 01, 2024 / 12:10 pm

Ajay

पीएम मोदी की गारंटी पूरी हुई तो राजस्थान में यहां होंगे एम्स और आईआईटी जैसे मेडिकल व तकनीकी इंस्टीट्यूट

पीएम मोदी की गारंटी पूरी हुई तो राजस्थान में यहां होंगे एम्स और आईआईटी जैसे मेडिकल व तकनीकी इंस्टीट्यूट

गीतों और भीतों की धरती शेखावाटी के भाल पर इस साल तरक्की का नया तिलक लगेगा। धोरों की धरती की विकास यात्रा में 2024 में तरक्की के और नए द्वार भी खुलेंगे। सेठ-साहुकारों की धरती पर अब कारोबार भी रफ्तार पकड़ने लगे है। शिक्षा हमारी पहले से ताकत है। नए साल में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी व बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के दम पर हमारी धाक देशभर में और मजबूत होगी। देश की सरहद पर चौकसी के लिए सबसे ज्यादा सैनिक देने वाली सीकर, चूरू व झुंझुनूूं व नीमकाथाना जिले की यह धरती अब अफसर भी देगी। उत्तरी भारत की पहली सैन्य अकादमी की शुरूआत भी इसी साल सीकर की धरती से होनी है। वहीं झुंझुनूं जिले को जहां इस साल मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी। वहीं सीकर में मेडिकल कॉलेज का अटैच अस्पताल इस साल शुरू होगा। तीनों जिलों में अब मेडिकल कॉलेज होने से यहां के लोगों को विशेषज्ञों की सुविधाएं भी मिल सकेगी। शेखावाटी के भविष्य के प्रोजेक्टाें से रूबरू कराती अजय शर्मा की खास रिपोर्ट।

1. यूरेनियम की चमक से निखरेंगे धोरे:
खंडेला के रॉयल में प्रस्तावित यूरेनियम प्लांट से इस साल यूरेनियम की खुदाई होना शुरू होने की पूरी आस है। यूरेनियम काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) की ओर से देश के तीसरे यूरेनियम प्लांट के लिए पिछले आठ सालों से तैयारी चल रही है। खंडेला इलाके के राॅयल गांव में प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए सुरंग व चारदीवारी का काम लगभग पूरा हाे चुका है। यहां लगभग 1086.46 हैक्टेयर क्षेत्र में यूरेनियम के भण्डार है। एक्सपर्ट का मानना है कि यहां के यूरेनियम से 40 साल तक 800 मेगावाट बिजली बन सकेगी। यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से खंडेला के रॉयल इलाके में लगभग 3 हजार करोड़ का निवेश किए जाने की संभावना है। यूरेनियम प्लांट से सीकर जिले के लगभग 5 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिल सकेगा।

2. उत्तरी भारत की पहली सैन्य अकादमी:
हमारे युवाओं के सेना में अफसर बनने के सपने अब पूरे हो सकेंगे। तीन साल से कागजों में उलझी प्रदेश की पहली सैन्य बनकर तैयार हो चुकी है। यहां नए साल से 100 युवाओं को एनडीए की तैयारी कराई जाएगी। 21 करोड़ की लागत से बनी महाराव शेखाजी एकेडमी में हर साल सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। एकेडमी में 12 वीं पास युवाओं को दाखिला मिलेगा। अभ्यर्थियों को 12 वीं के अंक व साक्षात्कार के बाद दाखिला दिया जाएगा। यहां प्रवेश के बाद युवा एनडीए व सीडीएस की तैयारी कर सकेंगे।

3. मिनी सचिवालय:
सीकर को संभाग का दर्जा मिल चुका है। पिछले 15 सालों से उलझी मिनी सचिवालय की मांग इस साल पूरी होगी। मिनी सचिवालय बनने से संभाग के लोगों को अब छोटे-छोटे काम के लिए अलग-अलग कार्यालयों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वहीं सीकरवासियों को जाम की समस्या से भी राहत मिल सकेगी।

4. अब झुंझुनूं में भी मेडिकल कॉलेज:
सीकर व चूरू जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात पहले ही मिल चुकी है। इस साल झुंझुनूं जिले को भी मेडिकल कॉलेज की सौागात मिलना तय है। वहीं झुंझुनूं में नर्सिंग कॉलेज व ट्रोमा सेन्टर भी इसी साल शुरू होगा। इसके अलावा सीकर को आयुर्वेद कॉलेज की सौगात भी इस साल मिलेगी।

5. तीन हजार करोड़ का निवेश, 150 नए उद्योग:
2024 में उद्योग सेक्टर को भी बूस्टर डोज मिलेगा। इस साल सीकर संभाग में तीन करोड़ का निवेश होने की संभावना है। इस साल होटल सेक्टर से लेकर खनन सहित अन्य सेक्टर में 150 नए उद्योग शुरू होने की आस है। नए उद्योग शुरू होने से तीन हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार भी मिल सकेगा।

6. उच्च शिक्षा: विवि में अब सेमेस्टर से परीक्षा
शेखावाटी विवि की ओर से इस साल सेमेस्टर सिस्टम से परीक्षा कराने की कवायद शुरू की गई है। वहीं शेखावाटी विवि में तीन नए ब्लॉक इस साल शुरू होंगे। इससे विद्यार्थियों को नए विभागों की सौगात भी मिल सकती है।

7. सीवरेज व ड्रेेनेज:
शेखावाटी के 13 कस्बों में सीवरेज का शुरू होगा। वहीं सीकर संभाग मुख्यालय पर नवलगढ़ रोड पर पानी निकासी की समस्या से इस साल आमजन को राहत मिल सकती है। वहीं फतेहपुर, चूरू व झुंझुनूं व नीमकाथाना जिले के एक-एक ब्लॉक में लगभग 150 करोड़ से काम शुरू होंगे।

8. सीकर नगर निगम:
2023 में सीकर को संभाग की सौगात मिली थी। इस साल सीकर नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिलने की आस है। स्वच्छता रैकिंग में सीकर लगातार बेहतर कर रहा है। ऐसे में इस साल सीकर सहित 19 नगर निकायों की रैकिंग में और उछाल आने की संभावना है।

9. नई खेल एकेडमी:
नए साल में हमारे 150 से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे। इस साल शेखावाटी को तीन नई एकेडमी की सौागात मिलने की आस है। वहीं निजी क्षेत्र में इस साल 20 से अधिक एकेडमी शुरू होगी। वहीं सीकर संभाग में तीन नए मिनी स्टेडियम भी इस साल बनकर तैयार होंगे।

10. धार्मिक ट्यूरिज्म: 90 लाख को पार करेगा
धार्मिक ट्यूरिज्म के मामले में भी शेखावाटी और आगे होगी। कोरोना से पहले जहां पर्यटकों की संख्या 50 लाख पर थी। इस साल यह आंकड़ा 90 लाख को पार कर सकता है।

11. आंगनबाड़ी केन्द्र अब बाल वाटिका:
सीकर संभाग के 900 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र इस साल बाल वाटिका के रुप में विकसित होंगे। इससे हमारी प्री शिक्षा की डोर और मजबूत होगी। यहां नैनिहालों को खेल-खेल में पढ़ाई कराई जाएगी।

12. जीणमाता में रोपवे:
मां जीण भवानी के नवीनीकरण का काम इस साल पूरा होगा। वहीं जीणमाता में प्रस्तावित रोपवे की सौगात भी भक्तों को इस साल मिल सकती है। वहीं हर्ष पर्वत पर रोपेवे के लिए इस साल डीपीआर तैयार होगी। इससे हर्ष पर्वत पर रोपवे का सपना और नजदीक आ सकेगा।

13. खाटू तक रेल लाइन के लिए सर्वे:
बाबा श्याम के भक्तों को सुविधाएं देने के लिए इस साल सर्वे की कवायद शुरू हो सकती है। पिछले दिनों रेल मंत्री ने भी सर्वे की कवायद का आश्वासन दिया था।

14. आठ कॉलेजों का होगा खुद का भवन:
सीकर संभाग में नए खुले आठ कॉलेजों को 2024 में खुद का भवन मिल सकेगा। इससे हमारे युवाओं को बेहतर उच्च शिक्षा मिल सकेगी। वहीं इस साल सीकर संभाग में तीन नए बालिका महाविद्यालय शुरू होने की आस है।

15. विद्यार्थियों की संख्या दो लाख पार, बढ़ेगी सक्सेज रेट:
शिक्षानगरी के तौर पर पहचान बनाने वाले सीकर में इस साल विद्यार्थियों की संख्या दो लाख पार होने की संभावना है। इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के साथ यहां अब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए देशभर से युवा शेखावाटी में पहुंच रहे है। वहीं हमारे यहां के विद्यार्थियों की बढ़ेगी सक्सेज रेट और बढ़ने से हमारी धाक और मजबूत होगी।

16. कामकाजी महिला हॉस्टल:
आधी दुनिया को लंबे संघर्ष के बाद इस साल पूरा हक मिलेगा। इस साल सीकर में कामकाजी महिला छात्रावास शुरू होने की आस है। पहले चरण में 50 महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा।

17. एक नया निजी विवि:
सीकर को इस साल एक नए निजी विवि की सौगात मिल सकती है। वहीं सीकर संभाग में निजी मेडिकल कॉलेज के लिए अस्पताल बनने का काम भी शुरू होगा। इससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।

18. गाजसर गांव में 70 करोड़ का प्रोजेक्ट देगा राहत
शहर की सीमा से सटे गांव गाजसर को नए साल 2024 में गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी। करीब आठ सालों से शहर का गंदा व बारिश का पानी गांव गाजसर की सरहद में जा रहा है। बरसात के दिनों में कई बार गैनाणी की पाळ टूटने से गांव डूबा है। गंदे व बरसाती पानी से झील का आकार ले चुकी गैनाणी पर करीब 70 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे नए साल में ग्रामीणों को गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

19. नए साल में आरओबी की सौगात
बरसों से रेलवे फाटक के बंद होने की समस्या से जूझ रही ओम कॉलोनी व आसपास के इलाके को नए साल 2024 में रेलवे फाटक बंद होने के चलते देरी होने की समस्या से निजात मिलेगी। शहर के रेलवे स्टेशन से वर्तमान में करीब 60 ट्रेनें व 50 मालगाडिय़ा गुजरती हैं। जिसमें 24 घंटे में करीब 8 घंटे रेलवे फाटक बंद रहता है। सांसद राहुल कस्वा के मुताबिक करीब 100 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे ऑवर ब्रिज की निविदाएं जारी हो चुकी हैं। जल्द इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।

20. नए साल में एक ही छत के नीचे होंगे कई अस्पताल
बरसों से स्वास्थ्य सेवाओं में कमजोर रहा जिला मुख्यालय अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तैयार हो रहा है। शहर के लोगों को नए साल में एक ही छत के नीचे कई अस्पतालों की सुविधाओं की सौगात मिलेंगी। डीयू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शशिधर अग्रवाल ने बताया कि करोड़ों की लागत से मेडिकल कॉलेज परिसर में एक ही छत के नीचे कई अस्पतालों की सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें आंख, नाक, कान व गला, ऑर्थोपेडक्स व मेडिसिन आदि की सेवाएं मिलेंगी। इसके अलावा परिसर में डाक्टर्स के लिए बेहतरीन क्वार्टर व हॉस्टल भी बन रहें हैं।

21. खेतड़ी में सोने व चांदी की खोज के लिए सर्वे:
कॉपर व यूरेनियम के बाद अब शेखावाटी में सोने व चांदी तलाशने की कवायद तेज होगी। इस साल खेतड़ी में सोने व चांदी के लिए सर्वे शुरू होगा। वहीं अजीतगढ़ व नीमकाथाना इलाके में यूरेनियम के भंडारों का पता लगाने के लिए सर्वे होगा।

22. कोट बांध में ईको वाटर टूरिज्म:
सीकर संभाग के कोट बांध में इस साल ईको वाटर टूरिज्म शुरू होने की आस है। वहीं मनसा माता कन्जर्वेशन रिर्जव में पैंथर सफारी शुरू होगी। इससे सीकर संभाग में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा हो सकेगा।

23. खेती-किसानी:
खेती-किसानी भी हमारी ताकत है। कम पनी के बाद भी नवाचार के जरिए हमारे किसानों ने अपनी पहचान बनाई है। इस साल भी 20 से अधिक किसानों के नवाचार के जरिए रेकॉर्ड बनाया जाएगा। वहीं इस साल किसानों की ओर से ड्रोन तकनीक का सहारा लिया जाएगा।

24. चार लाख पौधों से बढ़ेगा ग्रीन एरिया:
इस साल सीकर संभाग में चार लाख से अधिक नए पौधे लगेंगे। ऐसे में सीकर संभाग के सभी जोन का ग्रीन एरिया और बढ़ेगा। ऐसे में शुभ संकेत यह है कि इससे सीकर संभाग में ग्रीन एरिया बढ़कर 18 से बढ़कर 20 फीसदी तक पहुंच सकता है।

Hindi News / Sikar / शेखावाटी के भाल पर तरक्की का विजय तिलक

ट्रेंडिंग वीडियो