इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल छाजा की नांगल से लेकर थाना क्षेत्र के बाहर तक सीसीटीवी फुटेज चैक किए व डम्पर को लूटकर ले जाने वाले रास्ते को चिन्हित कर लगभग 75 सीसीटीवी फुटेज व टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें नौगांवा से आगे तक फुटेज मिले व घटना में प्रयुक्त वाहन कार के फुटेज चैक कर कार चिन्हित की गई। आरोपियों की पहचान कर वांछित आरोपी गोपीचन्द व शौकत खान को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया गया। बाद में वाहन लूट गैंग के सरगना हारून पुत्र हकमुदीन उर्फ हक्कू निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ़ जिला मथुरा उत्तरप्रदेश को केन्द्रीय कारागार भरतपुर से गिरफ्तार किया गया था। घटना में उपयोग में ली गई कार के चालक व मालिक अमन यादव पुत्र थावरमल यादव निवासी गुंती थाना बहरोड जिला अलवर व कार की तलाश गूंती बहरोड, गुरूग्राम, फरीदाबाद, शाहपुरा, कोटपूतली तथा अन्य सम्भावित स्थानो पर की गई, लेकिन आरोपी शातिर किस्म का होने से अपने ठिकाने बदलता रहा । साईबर एक्सपर्ट की सहायता लेकर लगातार टीमो द्वारा अमन यादव का पीछा करने पर आरोपी को वरूण पथ मानसरोवर जयपुर से गिरफ्तार किया गया।