scriptVideo: ट्रक लूट गिरोह का सदस्य जयपुर से गिरफ्तार | Truck robbery gang member arrested from Jaipur | Patrika News
सीकर

Video: ट्रक लूट गिरोह का सदस्य जयपुर से गिरफ्तार

सीकर. पाटन इलाके के छाजा की नांगल से हथियार दिखाकर चालक व होटलकर्मी का अपहरण कर डम्पर लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद की है। थानाधिकारी राजेश सिहाग ने बताया कि 20 फरवरी को परिवादी सन्तोष कुमार निवासी हरिपुरा ने रिपोर्ट दी थी कि वह रामकुवार गुर्जर निवासी टौरडा रामपुरा का डम्पर चलाता है। 20 फरवरी को सुबह 3.30 बजे छाजा की नांगल स्टैंड पर महेन्द्र यादव की चाय की दुकान पर गाड़ी को साइड में लगाकर चाय पी रहा था।

सीकरApr 21, 2023 / 10:09 pm

Mukesh Kumawat

Video: ट्रक लूट गिरोह का सदस्य जयपुर से गिरफ्तार

Video: ट्रक लूट गिरोह का सदस्य जयपुर से गिरफ्तार

सीकर. पाटन इलाके के छाजा की नांगल से हथियार दिखाकर चालक व होटलकर्मी का अपहरण कर डम्पर लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद की है। थानाधिकारी राजेश सिहाग ने बताया कि 20 फरवरी को परिवादी सन्तोष कुमार निवासी हरिपुरा ने रिपोर्ट दी थी कि वह रामकुवार गुर्जर निवासी टौरडा रामपुरा का डम्पर चलाता है। 20 फरवरी को सुबह 3.30 बजे छाजा की नांगल स्टैंड पर महेन्द्र यादव की चाय की दुकान पर गाड़ी को साइड में लगाकर चाय पी रहा था। इसी दौरान दुकान पर एक सफेद कार आकर रुकी जिसमें से एक व्यक्ति उतरकर आया व महेन्द्र को चार चाय बनाने के लिए कहा। महेन्द्र चाय बनाने लग गया इसी बीच कार में से चार व्यक्ति उतरे जिनके हाथों में लोहे के पिस्तौल जैसे हथियार थे जिन्होंने हथियारों से डरा धमका कर दोनो के हाथ पांव बांध दिए व मुंह पर पट्टी बांध दी। डम्पर की चाबी छीनकर चालक व महेन्द्र को अपनी कार में पटक लिया। बाद में डम्पर व चालक को वहां से ले गए व रास्ते में दोनों को सूनसान जगह पर छोड़कर डम्पर लूट कर ले गए। मामले की पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची।

इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल छाजा की नांगल से लेकर थाना क्षेत्र के बाहर तक सीसीटीवी फुटेज चैक किए व डम्पर को लूटकर ले जाने वाले रास्ते को चिन्हित कर लगभग 75 सीसीटीवी फुटेज व टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें नौगांवा से आगे तक फुटेज मिले व घटना में प्रयुक्त वाहन कार के फुटेज चैक कर कार चिन्हित की गई। आरोपियों की पहचान कर वांछित आरोपी गोपीचन्द व शौकत खान को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया गया। बाद में वाहन लूट गैंग के सरगना हारून पुत्र हकमुदीन उर्फ हक्कू निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ़ जिला मथुरा उत्तरप्रदेश को केन्द्रीय कारागार भरतपुर से गिरफ्तार किया गया था। घटना में उपयोग में ली गई कार के चालक व मालिक अमन यादव पुत्र थावरमल यादव निवासी गुंती थाना बहरोड जिला अलवर व कार की तलाश गूंती बहरोड, गुरूग्राम, फरीदाबाद, शाहपुरा, कोटपूतली तथा अन्य सम्भावित स्थानो पर की गई, लेकिन आरोपी शातिर किस्म का होने से अपने ठिकाने बदलता रहा । साईबर एक्सपर्ट की सहायता लेकर लगातार टीमो द्वारा अमन यादव का पीछा करने पर आरोपी को वरूण पथ मानसरोवर जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8katus

Hindi News / Sikar / Video: ट्रक लूट गिरोह का सदस्य जयपुर से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो