scriptWeather: शेखावाटी में जमाव बिंदू पर अटका पारा, सर्दी ने छुड़ाई कंपकपी | today Weather rajasthan fatehpur temperature drop cold in shekhawati | Patrika News
सीकर

Weather: शेखावाटी में जमाव बिंदू पर अटका पारा, सर्दी ने छुड़ाई कंपकपी

राजस्थान के शेखावाटी इलाके में सर्दी का सितम बुधवार को और बढ़ गया। यहां फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान बुधवार को और लुढक़ते हुए 0.5 डिग्री पहुंच गया।

सीकरDec 20, 2023 / 11:25 am

Sachin

Weather: शेखावाटी में जमाव बिंदू पर अटका पारा, सर्दी ने छुड़ाई कंपकपी

Weather: शेखावाटी में जमाव बिंदू पर अटका पारा, सर्दी ने छुड़ाई कंपकपी

राजस्थान के शेखावाटी इलाके में सर्दी का सितम बुधवार को और बढ़ गया। यहां फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान बुधवार को और लुढक़ते हुए 0.5 डिग्री पहुंच गया। जिसके साथ सर्दी के तेवर भी तीखे हो गए। जिसने आमजन की कंपकंपी छुड़ा दी। सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ लोगों को अलाव का भी सहारा लेना पड़ा। जमाव बिंदू पर रहे पारे से फसलों पर ओस की बूंदे भी जमी दिखी। इस बीच अंचल के कई इलाकों में सुबह कोहरा भी छाया रहा। जिससे दृश्यता प्रभावित रही। इससे वाहन चालकों को सुबह- सुबह परेशानी का भी सामना करना पड़ा। हालांकि दिन चढऩे के साथ खिली धूप से सर्दी और कोहरे से राहत मिली। पर नश्तर सी चुभती नम हवाओं से सर्दी का असर दिन में भी कायम है।

दो दिन शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है। जिसमें तापमान में कमी का दौर जारी रह सकता है। पर 22 दिसंबर के बाद हिमालय में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में बादलवाही व कहीं हल्की बरसात हो सकती है। जो तापमान में फिर बढ़ोत्तरी कर सकती है। लेकिन, मौसम साफ होने से महीने के अंत तक सर्दी का असर फिर तेज हो जाएगा।

Hindi News / Sikar / Weather: शेखावाटी में जमाव बिंदू पर अटका पारा, सर्दी ने छुड़ाई कंपकपी

ट्रेंडिंग वीडियो