script4 करोड़ मिले, फिर भी अस्पताल में दवाइयों के कर्टनों के बीच मरीज भर्ती | the patient are in a problem at ramgarh shekhawati hospital | Patrika News
सीकर

4 करोड़ मिले, फिर भी अस्पताल में दवाइयों के कर्टनों के बीच मरीज भर्ती

रामगढ़ शेखावाटी के सरकारी अस्पताल में मरीज दवाइयों के कर्टनों के बीच भर्ती होने के मजबूर हैं। मरीज यहां दम घुटने की शिकायत कर रहे हैं।

सीकरJul 08, 2019 / 06:51 pm

Gaurav kanthal

sikar

4 करोड़ मिले, फिर भी अस्पताल में दवाइयों के कर्टनों के बीच मरीज भर्ती

रामगढ़ शेखावाटी. विधायक हाकम अली के गांव में स्थित राजकीय सामुदायिक अस्पताल में 4 करोड़ की लागत से 6 माह पूर्व शुरू किए गए काम की गति धीमी होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दवाइयों के कार्टनों के बीच रोज मरीजों को दम घुटने वाली स्थिति में भर्ती किया जाता है। अस्पताल में जगह नहीं होने से तीन से अधिक मरीज आने पर बाहर गैलरी में बेड डालकर इलाज किया जाता है।
सीएचसी में चिकित्सकों की कमी के कारण लोग परेशान हैं। सीएचसी पर कार्यरत 4 में से दो डॉक्टरों को ड्यूटी में लापरवाही पर पहले ही हटा दिया गया है। अब सीएचसी पर महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण महिलाएं परेशान हैं। सीएचसी पर फिलहाल 2 ही डॉक्टर कार्यरत हैं तथा उसमें से भी एक डॉक्टर मुख्यालय पर नहीं रूक रहें।
पिछले माह दो डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण एक मरीज की मौत हो जाने पर विभाग व विधायक ने डॉक्टरों को रात्रि में मुख्यालय पर रुकने के लिए पाबंद किया था लेकिन डॉक्टर सौरभ अभी शाम होते ही फतेहपुर स्थित अपने निवास चले जाते हैं। गत सप्ताह बस स्टैंड पर एक बच्ची के रोडवेज के नीचे आने पर उन्हें फतेहपुर से ऑनकाल आने के बोला तब भी डॉक्टर सौरभ सीएचसी नहीं आए तो ग्रामीणों ने अस्पताल में डॉक्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप है कि सीएचसी प्रभारी विकास जाखड़ ने जब उन्हें मुख्यालय पर रुकने के लिए पांबद किया तो डॉक्टर सौरभ प्रभारी से मारपीट पर उतर आए। अस्पताल में रोज 80 से अधिक की ओपीडी है।
ट्रक चालक से मारपीट कर 35 हजार छीने
अजीतगढ़. थाने पर रविवार सुबह एक ट्रक चालक ने पांच जनों के खिलाफ मारपीट कर 35000 छीन ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद गुर्जर ने आरोप लगाया कि शनिवार शाम 6.30 बजे अजीतगढ़ के चौमू सडक़ पर ट्रेलर लेकर जा रहा था तो दिनेश काजला व बब्बू खेरवा बाइक से आए। इनके साथ तीन चार युवक और थे। आते ही इन्होंने मारपीट शुरू कर द। ढाबे पर बैठे कुछ लोगों ने बीच बचाव किया तो इन लोगों ने पीडि़त की जेब से 35000 छीनकर ले गये। साथ ही सोने का ताबीज व चांदी की चेन भी ले गए। जाते जाते धमकी भी दी कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो गाड़ी सहित तेरे को जला देंगे।

Hindi News / Sikar / 4 करोड़ मिले, फिर भी अस्पताल में दवाइयों के कर्टनों के बीच मरीज भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो