नसीराबाद का कचौड़ा…अमृतसरी नान…फास्ट फूड…और देशी पूड़ी-साग
खाटू मेले मे लगे भंडारों में भक्तों को मिल रहा है कई राज्यों का स्वाद
नसीराबाद का कचौड़ा…अमृतसरी नान…फास्ट फुड…और देशी पूड़ी-साग
खाटूश्यामजी(सीकर). नसीराबाद का कचौड़ा…अमृतसरी नान…फास्ट फुड…और देशी पूड़ी-साग। इसके अलावा ढेरों अलग अलग डिश। लखदातार बाबा श्याम के फाल्गुनी सतरंगी लक्खी मेले में लगे भंडारों में भक्तों को कई राज्यों का स्वाद भी खाने में मिल रहा है। खाटू के इस मेले में 25 से 30 लाख तक श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए आते हैं। इनके खाने पीने की व्यवस्था जगह जगह लगे भंडारों से ही पूरी होती है। बाबा के इन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए राजस्थान, हरियाणा, कोलकात्ता, पंजाब आदि राज्यों से लोग आते हैं और यहां उनके लिए भव्य स्तर पर भंडारे लगाते हैं। इन भंडारों में कही साग पूडी, चावल, दाल तो कहीं पर बेहतरीन फास्ट फुड लोगों को खाने के लिए मिलता है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब निशुल्क होता है। लखदातारी बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले में दशमी को पूरी खाटूनगरी आस्था के संगम से सराबोर नजर आई। सब तरफ श्याम भक्तों का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया। शुक्ल पक्ष की दशमी गुरुवार को करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने श्याम का दीदार कर पुण्य कमाया। खाटू की हर गली बाबा श्याम के रंग रंगीले भक्तों से अटी पड़ी है। हर कोई श्याम की दिवानगी में झूमता नाचता दरबार की ओर चला आ रहा है। हाथों में श्याम का निशान मन में आस्था की आस लिए भक्त बाबा की एक झलक पाने को बेताब है। भक्त मंदिर में बाबा की मूरत के दर्शन कर झोली भरने की अरदास करते नजर आ रहे हंै।
श्रद्धालु बोले दो घंटे में सुगमता से हुए लखदातार के दीदार
दशमी को मुख्य मेला मार्ग से श्याम दरबार तक भक्तों को करीब दो घंटे लगे। जयपुर के कालाडेरा से आए अनिल कुमार और जयपुर से आए अर्जुन सिंह, नारनौल के रामचंद्र, महेन्द्रगढ की सुमन सहित अनेक श्रद्धालुओं ने पत्रिका को बताया कि इस बार दो घंटे से भी कम समय में बाबा का दीदार वो भी सुगमता के साथ हुआ।
आज नगर भ्रमण को निकलेंगे नीले के सवार
फाल्गुन शुक्ला एकादशी के दिन नीले घोड़े के सवार श्याम दातार नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। श्याम की सवारी दोपहर करीब 11 बजे मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ रवाना होगी। दशमी के दिन सलोने श्याम को रूह गुलाब के इत्र से स्नान करवाकर कोलकाता के विशेष रंग बिरंगे सुगंधित फूलों से लखदातार का दरबार सजाया गया।
Hindi News / Sikar / नसीराबाद का कचौड़ा…अमृतसरी नान…फास्ट फूड…और देशी पूड़ी-साग