यूं चला घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब दो बजे परिजनों को पड़ोसी ने कमलेश के सड़क किनारे बेहोशी की हालत में गिरे होने की सूचना दी। इस पर पिता हरलाल व अन्य परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे पलसाना अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सुबह काफी संख्या में लोग एसके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा हो गए। हत्या की आशंका जताते हुए पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के साथ वे घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करने लगे। यहां पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन पर परिजन माने। पुलिस ने शाम को एसके अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह किया जाएगा। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।19 की उम्र में खरीदी 9 लाख की कार, 20 लाख ऐशो आराम पर खर्च, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साइबर ठग बनने की कहानी उड़ा देगी होश
संदेह गोवंश के सींग पर मिला खून
इसी बीच पुलिस को एक गोवंश के सींग पर खून लगा दिखा। इस पर पुलिस की जांच की सुई गाय से टकराकर मौत की ओर घूम गई। गोकुलपुरा थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि मृतक के सीने के पास करीब एक इंच का घाव पाया गया है। चिकित्सक हार्ट पंचर को मौत की वजह मान रहे हैं। ऐसे में कमलेश गाय की टक्कर का शिकार हो सकता है। फिलहाल एफएसएल टीम ने सींग पर मिले खून सहित अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। डॉग स्कवाड से भी घटना स्थल की जांच करवाई गई।नौ फीट रगड़ती चली गई बाइक
पुलिस ने बताया कि एफएसएल टीम ने पाया कि बाइक से गिरने के बाद करीब नौ फीट तक रोड पर रगड़ती हुई गई है। घटनास्थल के पास मिले सीसीटीवी कैमरे में मृतक अपनी बाइक से जाते हुए दिख रहा है। करीब 50 सैकंड पहले ही एक बाइक सवार व कुछ गोवंश भी रास्ते से गुजरते दिखे हैं।जूते चुराई में सालियों ने मांगे 11 हजार तो दूल्हे ने रख दी बुलेट की डिमांड, फिर दुल्हन पहुंची थाने
चचेरे भाई की हत्या से गहराया शक
मृतक कमलेश राव के चचेरे भाई व पूर्व सरपंच सरदार राव की 2017 में लॉरेंस विश्नोई गैंग व हिस्ट्रीशीटर सुभाष बराल ने गोली मारकर हत्या करवा दी थी। जुराठड़ा सरपंच संदीप मूंड के न्यायिक अधिकारी बनने पर खाली हुए पद पर हुए उप चुनाव में गैंगस्टर सुभाष बराल के चाचा हरदेवराम भी दावेदार थे। इसी को लेकर सुभाष बराल के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सरदार राव की हत्या करवाने की बात सामने आई थी। इसके बाद हुए उपचुनाव में कमलेश राव चुनाव जीतकर सरपंच बना था। बाद में 2020 में हुए सरपंच चुनाव में सरदार राव की पत्नी किरण राव चुनाव जीतकर सरपंच बन गई थी जो वर्तमान में सरपंच है।