scriptअब तक के सभी श्याम जन्मोत्सव मेलों के टूटे रिकॉर्ड, दो दिन में 12 लाख श्रद्धालुओं ने श्याम दरबार में लगाई हाजिरी | Khatu Shyam Birthday Date 2024 : Records of all Shyam Janmotsav fairs broken so far | Patrika News
सीकर

अब तक के सभी श्याम जन्मोत्सव मेलों के टूटे रिकॉर्ड, दो दिन में 12 लाख श्रद्धालुओं ने श्याम दरबार में लगाई हाजिरी

जन-जन के आराध्य व कुलदेवता बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का समापन द्वादशी बुधवार को हुआ। श्याम जन्मोत्सव के दिन के मेले में देश-विदेश के करीब 12 लाख से भी अधिक भक्तों ने लखदातार बाबा श्याम के दर्शन कर सुख वैभव की कामना की।

सीकरNov 14, 2024 / 04:34 pm

Kamlesh Sharma

खाटूश्यामजी. जन-जन के आराध्य व कुलदेवता बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का समापन द्वादशी बुधवार को हुआ। श्याम जन्मोत्सव के दिन के मेले में देश-विदेश के करीब 12 लाख से भी अधिक भक्तों ने लखदातार बाबा श्याम के दर्शन कर सुख वैभव की कामना की। श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर में सजावट से लेकर सुगम दर्शन और पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
इस मेले में भीड़ इतनी अपार की इस मेले ने गत जन्मोत्सव मेलों के रिकॉर्ड को तोड़ दिए। भीड़ के चलते भक्तों को दर्शन करने में 5 घंटे का समय लगा। इनमें से कुछ ऐसे श्रद्धालु थे जो भीड़ को देखकर बिना दर्शन किए ही लौट गए। वहीं सफाई व्यवस्था की बात करें तो पालिका इस मामले में बिल्कुल फेल साबित हो रही है। मासिक मेलों व फाल्गुन मेले की बात करें तो बाहरी संस्थाओं के सेवादार इस बीड़े को उठाकर खाटू के दर्शन मार्ग, नाली व टॉयलेट तक की सफाई करते हैं। द्वादशी की बात करें तो मुय बाजार आदि मार्ग अतिक्रमण और ई-रिक्शा की जद में थे।
यह भी पढ़ें

गूंजा हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा: मंगलवार को 10 लाख भक्तों ने किए दर्शन

जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे। हालांकि पालिका प्रशासन ने एकादशी के पहले रास्तों से अतिक्रमण हटाए थे। मगर हर बार की तरह नियमित देखरेख के अभाव में गंदगी और अतिक्रमण को दूर कर श्रद्धालुओं व आमजन को राहत देने में सफल नहीं हो पाई है। रास्तों की बात करें तो फाल्गुन मेले का पदयात्रा मार्ग भी कई जगह से उखड़ा हुआ है। प्रशासन कई मेले में इसपर मिट्टी की लीपापोती कर अपने काम से इति श्री कर लेता है।
वृंदावन धर्मशाला की गली में कुछ दूरी तक सड़क और नाली नहीं बनी हुई है। इसमें अधिकतर गंदे पानी का भराव रहता है। रींगस तक बनने वाला पदयात्रा मार्ग भी केवल पांच किमी तक बनकर रह गया। वह भी अधिकतर अतिक्रमण की जद में रहता है। ऐसे में यहां स्थाई समाधान की जरूरत है।

Hindi News / Sikar / अब तक के सभी श्याम जन्मोत्सव मेलों के टूटे रिकॉर्ड, दो दिन में 12 लाख श्रद्धालुओं ने श्याम दरबार में लगाई हाजिरी

ट्रेंडिंग वीडियो