बेटे के प्रोमोशन की बात सुनकर सब खुश थे, अचानक फोन आया और घर में मच गया कोहराम
मैं कुछ समय का ही मेहमान… ( suicide note Found )
ओमप्रकाश ने तालाब में कूदने से पहले छोटी डायरी में एक पर्ची पर लिखा था… मुझे तालाब से निकाल कर घर पहुंचा दो…। पर्ची पर मोबाइल के नंबर भी लिखे थे। बाद में पुलिस ने घर की जांच की तो ओमप्रकाश का सुसाइड नोट भी मिल गया। एएसआई महेन्द्र ने बताया कि सुसाइड नोट में कैंसर से बीमार और कुछ समय का मेहमान होने की बात लिखी गई है।
Watch : गांव में मनचलों को पकड़कर मुर्गा बनाया, लात-घूसों से जमकर की मारपीट, वीडियो वायरल
परेशान था युवक
परिजनों ने भी पूछताछ में ओप्रकाश के बीमारी से परेशान होने की बात बताई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर मौत की खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुला हाल था।