छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती का मौकाछत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती का मौका है। छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के 2258 पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन चार फरवरी तक होंगे। दूसरेँ राज्य के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं झारखंड के शहरी विकास और आवासन मंडल में जूनियर इंजीनियर के 141 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। इसमें सिविल के 93, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल के 23-23 पद है।
2270लेक्चरर व असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का मौका
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने लेक्चरर/ असिस्टेंट प्रोफेसर और डेंटल सर्जन के 2,270 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्तियां मेडिकल हेल्थ एंड चाइल्ड वेल्फेयर, मेडिकल एजुकेशन, होम्यिोपैथी,यूनानी और टेक्निकल एजुकेशन विभागों के लिए होगी। ऑनलाइन आवेदन तीस जनवरी से सात फरवरी तक होंगे।
रीट की तैयारी: सामाजिक अध्ययन सामाजिक अध्ययन में पाठयक्रम को विभाजित कर अभ्यर्थियों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। अभ्यर्थियों को एनसीईआरटी की बुक और एसआईईआरटी की पुस्तकों से ही अध्यन करना चाहिए, क्योकि इन पुस्तकों के तथ्यों में गलती होने की संभावना काफी कम है। सामाजिक अध्ययन में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण प्रतिस्पर्धा काफी अधिक रहेगी। अब अभ्यर्थियों को नए टॉपिक पढऩे के बजाय रिविजन पर ज्यादा जोर देना होगा। भूगोल विषय के संदर्भ में तीन यूनिट का विभाजन करके अध्ययन करना होगा।
-पूर्व एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील टोलले सेप है। जलमंडल
-दामन जोड़ी भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम की खान है, यह ओडिशा राज्य में दण्डकारण्य के पठार पर स्थित है।
महत्वपूर्ण प्रश्न -भील जनजाति अपने आप को किसका वंशज मानती है
महादेव -लीला-मोरिया’ संस्कार आदिवासियों की किस प्रथा से जुड़ा है
विवाह
बाड़मेर -ऊँट की खाल से बनी वस्तु कहलाती है
कोपी -ऊँट की खाल पर सोने-चांदी से कलात्मक अंकन कहलाता है
उस्ता कला -राजस्थान में सबसे बड़ा जलग्रहण क्षेत्र किस नदी का है –
बनास
माही -राजस्थान के साथ सबसे लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा किस राज्य की लगती है-
मध्यप्रदेश -रणकपुर का जैन मन्दिर किस अभयारण्य में स्थित है-
कुम्भलगढ़
भोरठ का पठार ‘-कोरूआ’ का सम्बन्ध किस जनजाति से है-
सहरिया -पणिहारी नृत्य, जिसमें स्त्री व पुरुष दोनों मिलकर नृत्य करते हंै, किस जाति का नृत्य हैं-
कालबेलिया
इन दिनों चर्चा में…
-इलेक्टोरल बॅान्ड
कालेधन पर रोक के उद्देश्य से चुनावी फडिंग को पारदर्शी करने के लिए इलेक्टोरल बॉड जारी करने वाला भारत पहला देश हो गया है। एसबीआई की चुनिंदा ब्रांच में मिलने वाले एक हजार, दस हजार, एक लाख, दस लाख और एक करोड़ के यह बॉड बेयरर है जो ब्याज मुक्त होंगे।
-कोरेगांव-भीमा युद्ध
एक जनवरी 1818 में कोरेगांव-भीमा की लड़ाई में पेशवा बाजीराव द्वितीय पर अंग्रेजों की जीत दर्ज हुई। इस जीत की याद में अंग्रेजों द्वारा निर्मित जय स्तभ को लेकर दलित व मराठा समुदाय में तनाव है। युद्ध में अंग्रेजी पक्ष में कुछ दलित भी शामिल थे। इसलिए हर वर्ष दलित जय स्तम्भ पर श्रंद्धाजलि देते है।
-रणजी ट्रॉफी 2017
भारत में ट्रेस्ट क्रिकेट की शीर्ष प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी को विदर्भ ने पहली बार जीता है। विदर्भ के कप्तान फैज फजल रहे। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रजनीश को दिया गया।
-नारी पोर्टल
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिलाओं से जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराने के लिए नारी नामक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। इसमें पोषाहार, स्वास्थ्य जांच, नौकरी की खोज, कानूनी सहायता व बच्चों को गोद देने की प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी रहेगी।
-विश्वनाथन आनंद
भारतीय ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने रियाद सऊदी अरब में खेले तेज फॉर्मेट वाले विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब अपराजेय रहकर 14 वर्ष फिर जीता है।